Madhya pradesh bhopal mp news another cbi inspector arrested till now 13 have been produced before the court got 10 days remand: digi desk/BHN/ रतलाम/ नर्सिंग घोटाला केस में सीबीआई का एक और निरीक्षक रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। सीबीआई ने अब तक गिरफ्तार सभी 13 आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया। कोर्ट ने सभी को 29 मई तक की रिमांड पर सीबीआई को सौंप दिया। नर्सिंग घोटाले की जांच कर रही सीबीआई के दामन पर दाग लग गया है। जांच से जुड़े रिश्वतकांड में सोमवार को एक और खुलासा हुआ। सीबीआई के एक और निरीक्षक सुशील मजोकर को रिश्वत के दो लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। सुशील मजोकर एसीबी भोपाल से सीबीआई में अटैच था।
रविवार को सीबीआई की दिल्ली टीम ने एक सीबीआई निरीक्षक समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। सोमवार को इन्हें कोर्ट के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने इन्हें 29 मई तक रिमांड पर सौंपा है। गिरफ्तार सीबीआई अधिकारियों पर जांच में कॉलेजों के पक्ष में रिपोर्ट बनाने के लिए रिश्वत मांगने और लेने के आरोप हैं।
जानकारी के अनुसार सीबीआई ने रतलाम नर्सिंग कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल जुगल किशोर शर्मा और भाभा कॉलेज भोपाल के प्रिंसिपल जलपना अधिकारी को भी गिरफ्तार किया है। सीबीआई के निरीक्षक राहुल राज को भी 10 लाख रुपये की रिश्वत के साथ रविवार को गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही भोपाल के मलय कॉलेज ऑफ नर्सिंग के चेयरमैन अनिल भास्करन, प्रिंसिपल सूना भास्करन और एक दलाल सचिन जैन को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इनके अलावा इंदौर और रतलाम में 9 अन्य लोगों को पकड़ा था। इन सभी को सीबीआई ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया।