शहडोल भास्कर हिंदी न्यूज़/ धनपुरी थाना क्षेत्र के आजाद चौक में सड़क पर शव रखकर परिजन मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि आवारा सांड ने यहां उत्पाद मचा रखा था, जिसकी जानकारी पूर्व में नगर पालिका धनपुरी को दी गई थी। लेकिन जवाबदारों ने इस आवारा सांड को पकड़ना उचित नहीं समझा।
शहडोल में इवनिंग वाक कर रहे अधेड़ पर आवारा सांड ने हमला बोल दिया, जिससे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया है और सड़क पर जाम लगा दिया। शहडोल से अमरकंटक पहुंच मार्ग पर यह जाम लगा हुआ है।
धनपुरी थाना क्षेत्र के आजाद चौक में सड़क पर शव रखकर परिजन मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि आवारा सांड ने काफी दिनों से यहां उत्पाद मचा रखा था, जिसकी जानकारी पूर्व में नगर पालिका धनपुरी को दी गई थी। लेकिन जवाबदारों ने इस आवारा सांड को पकड़ना उचित नहीं समझा, जिसकी वजह से इवनिंग वाक कर रहे व्यक्ति की मौत हो गई। रविवार रात अपने परिवार के साथ शरीफ कुरैशी इवनिंग वाक कर रहे थे, तभी आवारा सांड ने उन पर हमला बोल दिया। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिवार के लोगों ने आजाद चौक पर शव रखकर शहडोल-अमरकंटक मार्ग पर जाम लगा दिया। परिवार के लोगों का कहना है कि नगरपालिका की लापरवाही की वजह से यह घटना घटी है। नगर पालिका इसकी भरपाई करे और उचित मुआवजा परिवार को दे। मृतक शरीफ की पत्नी को नौकरी दी जाए और साथ ही साथ कई सारी मांगों को लेकर परिजन आक्रोशित हैं।
थाना प्रभारी को मामले की जानकारी लगने के बाद वह अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे हैं और मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शहडोल पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त पुलिस बल वहां भेजा गया है और लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले दो घंटे से शहडोल-अमरकंटक मार्ग पूरी तरीके से बाधित है। परिजनों का यह भी कहना है कि जिस सांड ने शरीफ की जान ले ली, उसे नगरपालिका की टीम जल्द से जल्द रेस्क्यू कर पकड़ ले नहीं तो और कोई घटना घट सकती है।