Monday , April 29 2024
Breaking News

Satna: कलेक्टर और CEO ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट मैच


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ ग्रीष्मकालीन विद्यालय खेल प्रतियोगिता अंतर्गत रविवार को व्यकंट क्रमांक 1 के मैदान में शास.उत्कृष्ट उच्च.माध्य.वि.व्यकंट क्रमांक 1 एवं शास.उच्च.माध्य.वि.व्यकंट क्रमांक 2 के बीच मैत्री क्रिकेट मैच कराया गया। व्यकंट क्रमांक 1 के कप्तान कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं व्यकंट क्रमांक 2 के कप्तान सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े रहे। प्रत्येक टीम में विद्यालय की 3 बालिका खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया। व्यकंट क्रमांक 1 के कप्तान ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 12-12 ओवर के मैच में व्यकंट क्रमांक 1 की टीम ने  12 ओवर में 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में मैदान पर उतरी व्यकंट क्रमांक 2 की टीम ने 9 ओवर में 5 विकेट गवांकर बड़ी आसानी से मैच जीत लिया। मैच में मैन आफ द मैच व्यकंट क्रमांक 2 के सूरज रहे, जिन्होंने मैच में 4 विकेट लिए और 13 रन बनाए। मैच में 3 विकेट लेने पर व्यकंट क्रमांक 2 के समीर को बेस्ट बॉलर तथा दीपेंद्र सिंह को बेस्ट बैट्समैन घोषित किया गया। मैच के विजेता तथा उप विजेता खिलाड़ी छात्रों को कलेक्टर अनुराग वर्मा तथा सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े द्वारा पुरस्कृत किया गया।
      कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित, सहायक संचालक शिक्षा एनके सिंह, गिरीश अग्निहोत्री, मीना त्रिपाठी, व्यकंट क्रमांक 1 प्राचार्य सुशील श्रीवास्तव, व्यकंट 2 प्राचार्य बृजेंद्र प्रसाद तिवारी, धीरेंद्र सिंह, रामकुमार नाई, किरण चतुर्वेदी, प्रमोद तिवारी, कुंज बिहारी शर्मा, शिवचरण साहू, संदीप टंडन तथा मिथिलेश चतुर्वेदी उपस्थित रहे। मैच की अम्पायरिंग विष्णु पाण्डेय एवं शांतनु तिवारी द्वारा की गई। मैच का आंखों देखा हाल क्रिकेट मनोज ने सुनाया।

सिद्धा पहाड़ एवं श्रीरामवन (संस्कृति वन) के कार्यों का भूमिपूजन आज

उप वन मण्डल अधिकारी  चित्रकूट अभिषेक तिवारी ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को प्रातः 11 बजे से श्रीरामवन (संस्कृति वन) के निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं वृक्षारोपण चित्रकूट मार्ग रजौला में तथा दोपहर 1 बजे से सिद्धा पहाड़ के संरक्षण कार्य का भूमिपूजन एवं वृक्षारोपण सिद्धा पहाड़ (बरहा) सरभंगा आश्रम के पास किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतना सांसद श्री गणेश सिंह होंगे। कार्यक्रम में विशिष्टि अतिथि विधायक चित्रकूट श्री नीलांशु चतुर्वेदी, वन मण्डल अधिकारी विपिन पटेल उपस्थित रहेंगे।

मध्यप्रदेश गौरव सम्मान के लिए प्रस्ताव आमंत्रित


     म.प्र. गौरव सम्मान-2023 के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन माँगे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन वेबसाइटwww.awards.mp.gov.in  पर भरे जा सकते हैं। इस वेबसाइट पर इस सम्मान के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के मूल निवासी निर्धारित श्रेणियों में इस पुरस्कार के लिये आवेदन कर सकते हैं। साथ ही सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहीं संस्थायें भी आवेदन कर सकती हैं। महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा के क्षेत्र में वीरतापूर्ण, साहसिक एवं सामाजिक कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को यह सम्मान प्रदान किया जायेगा।

फोटो निर्वाचक नामावली के लिए दूसरा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुये फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। 1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि में पंजीयन से शेष रहे मतदाताओं के नाम अभियान के तहत जोड़े जायेंगे। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम है इस प्रकार बीएलओ द्वारा 23 जून तक घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जायेगा। 24 जून से 24 जुलाई तक मतदान केन्द्रो का युक्तियुक्तकरण, नामावली एवं ईपिक की विसंगतियो को दूर करना, 25 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रारूप 1 से 8 की तैयारी, 02 अगस्त को एकजाई प्रारूप में निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन, 2 अगस्त से 31 अगस्त तक दावे एवं आपत्तिया दर्ज करना, 22 सितम्बर तक दावे एवं आपत्तियो का निराकरण, 29 सितम्बर को नामावली की जांच एवं अंतिम प्रकाशन के लिये आयोग की अनुमति प्राप्त करना तथा 4 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *