Monday , April 29 2024
Breaking News

Satna: BLO घर-घर जाकर 23 जून तक मतदाताओं का सत्यापन करेंगे


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्री-रिवीजन की कार्यवाही एवं पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। कार्यक्रम में 1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि के अनुसार पंजीयन से शेष मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु पुनरीक्षण संबंधी निर्देश प्रसारित किये गये हैं। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, रैगांव, सतना, नागौद, मैहर, अमरपाटन एवं रामपुर बघेलान तथा तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसील रघुराजनगर, नागौद, उचेहरा, मैहर, अमरपाटन, रामनगर, रामपुर बघेलान, कोटर, कोठी, मझगवां, बिरसिंहपुर को निर्देश जारी किये हैं कि प्री-रिवीजन गतिविधियों के तहत 25 मई से 23 जून 2023 तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन कराये। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार समस्त कार्यवाहियां निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करे।

आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु जिला स्तरीय स्वीप कार्डिनेटर नियुक्त

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा स्वीप गतिविधियों के उन्मुखीकरण हेतु एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर जिला स्वीप कार्डिनेटर नियुक्त किये गये हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार जिला स्वीप कार्डिनेटर सौरभ सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास, सोशल मीडिया कार्डिनेटर राजेश सिंह पीआरओ जन सम्पर्क, जिला पीडब्ल्यूडी कार्डिनेटर डॉ. अमर सिंह फीजीओ थेरोशिष्ट समाजिक न्याय, अर्बन एरिया कार्डिनेटर भूपेन्द्र देव परमार डिप्टी कमिश्नर नगर निगम, जेण्डर स्वीप कार्डिनेटर श्रीमती क्रान्ती मिश्रा प्राध्यापक डिग्री कालेज, यूथ स्वीप कार्डिनेटर डॉ. राजेश तिवारी जिला समन्वयक जन अभियान परिसर एवं फारेस्ट एरिया स्वीप कार्डिनेटर लाल सुधाकर सिंह एसडीओ फारेस्ट को नियुक्त किया गया है।  नियुक्त किये गये अधिकारी आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में स्वीप गतिविधियों के उन्मुखीकरण हेतु एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने स्वीप गतिविधियों का संचालन सुचारू रूप किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

विकासखण्ड स्तर पर 29 मई से आयोजित होंगे आयुष मेले

राष्ट्रीय आयुष मिशन योजनान्तर्गत लोक स्वास्थ्य सेवा प्रदाय गतिविधियों से जिले के समस्त विकासखण्डों में विशेष रूप से जनजाति चिकित्सा सुविधा विहिन क्षेत्रों में ब्लाक स्तरीय आयुष मेले 29 मई से 3 जून तक आयोजित किये जावेंगे। जिला आयुष अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार पटेल ने बताया कि विकासखण्ड उचेहरा अन्तर्गत एचडब्ल्यूसी पहाड़ी में 29 मई को, विकासखण्ड मझगवां के धारकुण्डी में 30 मई को, मैहर के शासकीय आयुष औषधालय पकरिया में 31 मई को, रामनगर के एचडब्ल्यूसी बड़ा इटमा एवं रामपुर बघेलान के एचडब्ल्यूसी खरवाही में 1 जून को, नागौद की ग्राम पंचायत परिसर शिवराजपुर एवं अमरपाटन के एचडब्ल्यूसी कठहा में 2 जून को तथा विकासखण्ड सोहावल अन्तर्गत शासकीय आयुष औषधालय मुड़हा में 3 जून को आयुष मेले का आयोजन किया जायेगा।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *