Saturday , November 23 2024
Breaking News

Rewa: सतना निवासी रीवा में प्रशिक्षु आरक्षक ने जहर खा कर दी जान, प्रेम प्रसंग का मामला

रीवा, भास्कर हिंदी न्यूज़/अमहिया थाना अंतर्गत एक नव आरक्षक ने जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी। सूत्रों में चर्चा है कि रीवा पुलिस प्रशिक्षण शाला का प्रशिक्षु आरक्षक हाल ही में छुट्टी काटकर गांव से ड्यूटी में आया था। घर से आने के बाद वह गुमसुम रहता था। कहते है कि साथियों के पूछने पर प्रेम प्रसंग के असफलता की कहानी बताई थी। मित्रों ने काफी समझाया, पर नहीं माना।

वह तनाव पूर्ण बातें करते हुए परेशान रहता था। शनिवार की दोपहर 1:30 बजे हॉस्टल में लंच चल रहा था। इसी बीच आरक्षक बाथरूम के अंदर घुसकर खुद को बंद कर लिया। फिर जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टी आने पर शोर मचाया। आवाज सुनकर साथी दरवाजा तोड़कर बाहर निकाले। इसके बाद संजय गांधी अस्पताल पहुंचा गया। जहां 4 घंटे तक चले उपचार के दौरान आरक्षक ने दम तोड़ दिया है।

सतना जिले का मूल निवासी है

अमहिया पुलिस की मानें तो सुसाइड करने वाला प्रशिक्षु आरक्षक सचदेव चौरसिया 25 वर्ष निवासी झिन्ना थाना अमरपाटन जिला सतना का रहने वाला है। वह 20 मई की दोपहर खौफनाक कदम उठाया है। 92वें बैच का नव आरक्षक पुलिस प्रशिक्षण शाला रीवा में ट्रेनिंग ले रहा था। सुसाइड के बाद संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, लेकिन शाम 6 बजे मौत हो गई है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *