सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोलगवां थाना क्षेत्र के बठिया कला गांव में 18 जनवरी को हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पन्ना जिले से गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद करने के बाद जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार युवक के कब्जे से10 लाख रुपये से अधिक के आभूषण तथा नकदी राशि जब्त हुई है। आरोपी पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।
बताया जाता है कि केदार सिंह पिता स्व. रामऔतार सिंह उम्र 67 वर्ष नि0 ग्राम बठिया कला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी थी कि उसके घर में चोरी हुई है। चोरी में आभूषण और नकदी चुराई गई है। पुलिस ने अपराध क्रमांक 57/23 धारा 457,380 कायम कर विवेचना मे लिया। चोरी के प्रकरण में पूछताछ के दौरान बहू के जीजा अनुज चौबे पर शंका जताई गई। अनुज चौबे निवासी अमानगंज का अक्सर यहां आया जाया करता था तथा घटना दिनांक को भी शाम बठियाकला मे दिखा था। जिसकी पता तलाश की जाती रही किन्तु दस्तयाब नही हुआ। मुखबिर सूचना पर संदेही अनुज चौबे को ममता कालोनी शाहनगर पन्ना से दस्तयाब कर अभिरक्षा मे लेकर पूंछताछ की गई। जिसने बठिया कला में साली के ससुर के अहरी जाने पर उनके बिस्तर से चाभी चुराकर पेटी का ताला खोलकर नगदी रकम 12 लाख व सोने चांदी के जेवरात चोरी करना बताया। जिसमे से 07 लाख 70 हजार रु. खर्च कर दिया। चार लाख 30 हजार रुपये नगदी व सोने चांदी के जेवरात घर की अलमारी मे छिपाकर रखे थे जिसे जब्त कर लिया गया।
इस मामले में नकबजनी की सनसनीखेज घटना के खुलासे में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि दशरथ सिंह, प्रआर अभिषेक पाण्डेय, बृजेश सिंह, आर. शिवम तिवारी एवं सायबर सेल के उनि अजीत सिंह, प्र आर संदीप तिवारी,प्रआर असलेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है, थाना प्रभारी शाहनगर उप निरीक्षक घनश्याम मिश्र साइबर सेल पन्ना से आशीष अवस्थी की भूमिका सराहनीय रही।
Tags chori mp MP Crime MP News satna satna crime satna crime news vindhya vindhya crime news vindhya news
Check Also
Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …