कोरवारा के स्वास्थ्य विभाग के ऑफिस सहायक के सूने घर में चोरी
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बेटियों के विवाह के लिए स्वास्थ्य विभाग के ऑफिस सहायक ने कुछ गहने खरीदकर रखे थे, जिन पर अज्ञात चोर हाथ साफ कर गए। घटना उस वक्त अंजाम दी गई जब वे अपने ससुर से मिलने के लिए परिवार सहित शहडोल गए हुए थे। सूने घर का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर घर में रखे आभूषण, नकदी लेकर चंपत हो गए। इस मामले में उचेहरा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस प्रकरण की पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार मैहर के सिविल अस्पताल में ऑफिस सहायक के तौर पर पदस्थ वीरेन्द्र कुमार बढौलिया के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है। शनिवार को वे अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल गए थे। रविवार की दोपहर जब लौटकर घर आए तक घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो आल्मारी का ताला तोड़कर अज्ञात चोर लाखों रुपए कीमत के आभूषण चोरी कर फरार हो गए।
यह सामग्री हुई चोरी
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक दोनों बेटियों की शादी के लिए पीडि़त बढोलिया ने आभूषण खरीद कर रखे थे। सोने की छह चैन (6 तोला), मंगलसूत्र (7 तोला), नाक की कील (9 नग), चांदी की पायल (9 जोड़ी), कमरबंद चांदी का (700 ग्राम), सोने की अंगूठी (6 तोला), गले का लॉकेट (6 नग बच्चों के), चांदी का लॉकेट (9 नग बच्चों के), बिछिया चांदी की (14 जोड़ी ) सोने के तीन हार (साढ़े 7 तोला) और नकदी 43307 रुपए है।
पुलिस ने देखा घटना स्थल
सूचना मिलने के बाद ही पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी डीआर शर्मा, एसआई अजय सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे। परिजनों से पूछताछ करने के बाद चोरों की कुंडली खंगाली जा रही है। घटना में बढ़ोलिया परिवार के करीबियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।