सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ वर्ष 2022-23 में खरीफ एवं रबी में उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक के लिये गये नमूनों के परिणाम अमानक पाये जाने, तथा संबंधित संस्थाओं द्वारा प्रस्तुत जबाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर 7 संस्थाओं के उर्वरक, बीज एवं कीटनाशक के लाइसेंस निलंबित किये गये हैं। इनमें मे0 राधे-राधे ट्रेडर्स कोठी, सारांश कृषि सेवा केन्द्र बिरसिंहपुर, गोल्डी ट्रेडर्स नागौद, मामा टेªडर्स नागौद के उर्वरक लाइसेंस एवं मे0 सतना बीज भण्डार अमकुई नागौद, आस्था बीज भण्डार नागौद के बीज लाइसेंस तथा जय हनुमान बीज भण्डार अमरपाटन का कीटनाशक विक्रय लाइसेंस अनुज्ञापन अधिकारी सह उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास सतना द्वारा निलंबित किया गया।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा मनोज कश्यप् जिले के सभी लाइसेंसधारी डीलरों को निर्देशित किया गया है कि भविष्य में उच्च गुणवत्ता युक्त आदान सामग्री का विक्रय जाना सुनिश्चित करें। अन्यथा कि स्थिति में कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त सहकारी क्षेत्र के संस्थानों से लिये गये नमूनों के परिणाम अमानक आने पर उर्वरकों/बीज निरीक्षकों को उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 एवं बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 के तहत कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
उप संचालक ने किया उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण
उप संचालक कृषि मनोज कश्यप ने शुक्रवार को चना, मसूर एवं सरसो खरीदी हेतु निर्धारित खरीदी केन्द्र गैवीनाथ विपणन सहकारी समिति मर्यादित मझगवां के खरीदी स्थल कृषि उपज मण्डी का औचक निरीक्षण किया। खरीदी केन्द्र द्वारा अब तक चना 1056.50 क्विंटल, सरसो 356 क्विंटल एवं मसूर 383.50 क्विंटल का उपार्जन किया गया है। साथ ही अब तक 92 किसानों द्वारा स्लॉट बुक किये गये हैं। उप संचालक कृषि ने बताया कि उपार्जन केन्द्र में किसानों के बैठने एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई। उपार्जन हेतु वारदाना पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। खरीदी स्थल पर उपस्थित कृषकों से चर्चा करने पर उनके द्वारा बताया गया कि लाई गई फसल की बिक्री में कोई परेशानी नहीं हो रही है। खरीदी केन्द्र के नोडल अधिकारी रसीद खान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मौके पर उपस्थित नहीं पाये गये। समिति प्रबंधक द्वारा बताया गया कि वे आज तक खरीदी केन्द्र पर नहीं आये हैं। फलस्वरूप उप संचालक कृषि द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये तीन दिवस में जवाब चाहा गया है। जवाब संतोषजनक न होने पर निलम्बन की कार्यवाही की जावेगी। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी आर.एस. बागरी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड सोहावल राजललन बागरी भी उपस्थित रहे।
रासायनिक खाद का अग्रिम उठाव तत्काल करें किसान
शासन की अग्रिम खाद भंडारण योजना अंतर्गत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सतना से सम्बद्ध सेवा सहकारी समितियों में खरीफ-2023 के लिए पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद (यूरिया एवं डीएपी) का अग्रिम भंडारण किया गया है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित सतना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि सहकारी समितियों से पात्र कृषक क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर खरीद-2023 मौसम के लिए खाद का अग्रिम उठाव तत्काल कर लें। ताकि पीक सीजन में किसानों को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।
नागौद में रोजगार मेला आज
आईटीआई सतना द्वारा 2 मई तक जिले में स्थित समस्त आईटीआई में एसआईएस सिक्योरिटी सर्विस का एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जावेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 29 अप्रैल को शासकीय आईटीआई नागौद, 1 मई को शासकीय आईटीआई बिरसिंहपुर तथा 2 मई को जिला रोजगार सतना में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। सिक्योरिटी गार्ड/सुपरवाइजर पद हेतु आयु 21 से 37 वर्ष तथा योग्यता 10वीं से 12वीं उत्तीर्ण बेरोजगार आवेदक अपने मूल रिकार्ड के साथ निर्धारित स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध की विस्तृत जानकारी राहुल साहू मो. 9131557489 पर संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।