Friday , May 3 2024
Breaking News

Satna: चित्रकूट में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री सिसोदिया ने किया लोकार्पण


राष्ट्र ऋषि नानाजी को पुष्पांजलि के साथ राम दर्शन सहित डीआरआई के प्रकल्पों का किया अवलोकन


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ चित्रकूट नेशनल हाइड्रो पावर कार्पाेरेशन लिमिटेड (एन.एच.पी.सी) द्वारा दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा संचालित आवासीय ट्राइबल विद्यालयों में अभिभावकों के आगमन पर बैठक एवं विश्राम हेतु सीएसआर के अन्तर्गत अभिभावक प्रतीक्षा कक्षों का निर्माण कराया गया है। जिसका लोकार्पण शनिवार को चित्रकूट के रामनाथ आश्रम शाला में मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया। इस दौरान महात्मा गॉंधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. भरत मिश्रा, दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन, भाजपा मंडल अध्यक्ष राव प्रबल श्रीवास्तव सहित मझगवां के एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ व स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
एनएचपीसी द्वारा सीएसआर के तहत मझगवां के कृष्णा देवी वनवासी बालिका आवासीय विद्यालय, गनीवां-चित्रकूट के परमानन्द आश्रम पद्धति विद्यालय एवं पीली कोठी स्थित चित्रकूट के रामनाथ आश्रम पद्धति विद्यालय में अभिभावक प्रतीक्षा कक्षों का निर्माण कराया गया है।
इस अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव श्री अभय महाजन ने कहा कि राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख का शैक्षिक चिंतन उनके अन्य सामाजिक आयामों के चिंतन की तरह अति विशिष्ट था, नयापन लिए हुए था। उन्होंने छात्रों के विकास के लिए माता-पिता व विद्यालय को परस्पर मिलकर कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्र ऋषि नानाजी के सपनों को साकार रूप देने का कार्य इन विद्यालय के विद्यार्थी कर रहे हैं। इन विद्यालय के छात्र समाज जीवन के विविध पहलुओं पर सृजनात्मक व विकासात्मक कार्य में संलग्न हो, ऐसी संस्थान की अपेक्षा है। शिक्षक, शिक्षार्थी और अभिभावकों का त्रिवेणी संगम ही बाल विकास का माध्यम बनता है।
एन.एच.पी.सी ने सामाजिक दायित्व का किया निर्वहन
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि एन.एच.पी.सी. के सामाजिक दायित्वों के तहत किये गये इस कार्य की सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों के लिए इन प्रतीक्षा कक्षों के निर्माण से पालक-शिक्षक-शिक्षार्थी तीनों के साथ परस्पर बातचीत और बैठक के लिए अनुकूल स्थान मिल सकेगा।
अपने चित्रकूट प्रवास के दौरान मंत्री सिसोदिया ने भगवान कामतानाथ जी के दर्शन किये, सियाराम कुटीर पहुंचकर राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर डीआरआई के प्रकल्प राम दर्शन, आरोग्यधाम, उद्यमिता विद्यापीठ में चल रही गतिविधियों का अवलोकन किया।

जन-सेवा के कार्यों में जनअभियान परिषद की महती भूमिका-मुख्यमंत्री श्री चौहान

पेसा समन्वयक, जन-सेवा मित्र और जनअभियान परिषद के सदस्यों से संवाद


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जन-सेवा के कार्यों में जन अभियान परिषद की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। जन-सेवा मित्र और पेसा समन्वयक प्रशासनिक टीम के साथ जुनून और जज्बा से बेहतर कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा जनता को जागरूक करने और सक्रियता से कार्य करने से नई जागृति पैदा हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीसी के माध्यम से जन-सेवा मित्र, पेसा समन्वयक एवं जन अभियान परिषद के सदस्यों से वर्चुअली संवाद कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कलेक्टर समन्वय बना कर कार्य करें। जन अभियान परिषद, पेसा कोर्डिनेटर एवं जन-सेवा मित्रों में बेहतर समन्वय स्थापित हो। प्रदेश में लाड़ली बहना सेना भी बनाई जायेगी। बहनें सामाजिक क्रांति लायेंगी। समाज की विभिन्न कुरीतियों और अन्याय के खिलाफ कार्य करेंगी। मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में जनता की समस्याओं का निराकरण होगा, जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है। कलेक्टर जन-सेवा अभियान की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर अभियान की तैयारी पूरी कर लें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में उत्साहवर्धन के लिए जन-सेवा मित्रों एवं अन्य लोगों की उपस्थिति रहे। मुख्यमंत्री ने जन अभियान परिषद, पेसा कोर्डिनेटर एवं जन-सेवा मित्रों को बेहतर कार्य के लिए बधाई दी।

न-सेवा के कार्यों में जनअभियान परिषद की महती भूमिका-मुख्यमंत्री श्री चौहान

पेसा समन्वयक, जन-सेवा मित्र और जनअभियान परिषद के सदस्यों से संवाद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जन-सेवा के कार्यों में जन अभियान परिषद की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका है। जन-सेवा मित्र और पेसा समन्वयक प्रशासनिक टीम के साथ जुनून और जज्बा से बेहतर कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा जनता को जागरूक करने और सक्रियता से कार्य करने से नई जागृति पैदा हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीसी के माध्यम से जन-सेवा मित्र, पेसा समन्वयक एवं जन अभियान परिषद के सदस्यों से वर्चुअली संवाद कर रहे थे। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कलेक्टर समन्वय बना कर कार्य करें। जन अभियान परिषद, पेसा कोर्डिनेटर एवं जन-सेवा मित्रों में बेहतर समन्वय स्थापित हो। प्रदेश में लाड़ली बहना सेना भी बनाई जायेगी। बहनें सामाजिक क्रांति लायेंगी। समाज की विभिन्न कुरीतियों और अन्याय के खिलाफ कार्य करेंगी। मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान में जनता की समस्याओं का निराकरण होगा, जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है। कलेक्टर जन-सेवा अभियान की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर अभियान की तैयारी पूरी कर लें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में उत्साहवर्धन के लिए जन-सेवा मित्रों एवं अन्य लोगों की उपस्थिति रहे। मुख्यमंत्री ने जन अभियान परिषद, पेसा कोर्डिनेटर एवं जन-सेवा मित्रों को बेहतर कार्य के लिए बधाई दी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनीटर ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के स्पेशल मॉनीटर बालकृष्ण गोयल ने गुरुवार को अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *