*प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम का सभी ग्राम पंचायत, जनपदों में होगा सीधा प्रसारण
भोपाल/सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 24 अप्रैल को गृह प्रवेश में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा जिले से करेंगे। भोपाल जिले में 2853 हितग्रहियो को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत गृह प्रवेश होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी ग्राम पंचायतों, जनपद में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री, विधायक, सांसद, और वरिष्ठ जनों को आमंत्रित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि इसके संबंध में सभी जनपद सीईओ, जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पधार रहे हैं और वहां से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी ग्राम पंचायतों पर किया जाएगा। सीधा प्रसारण के कार्यक्रम रूपरेखा तैयार कर तैयारियां की जा रही हैं।
जिला पंचायत सीईओ डॉ. परीक्षित झाडे ने बताया की भोपाल जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 2853 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जायेगा। कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों में विशेष उत्साह बना हुआ है ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे और रीवा से प्रधानमंत्री के उदबोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
वित्त, वाणिज्यिक कर मंत्री जगदीश देवडा आज आयेंगे
प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवडा 23 अप्रैल को प्रातः रेवांचल एक्सप्रेस से सतना आयेंगे। वित्त मंत्री श्री देवडा प्रातः 11 बजे ओम रिसोर्ट हाल रीवा रोड में विन्ध्य चेम्बर आफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज सतना की नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 3 बजे कार द्वारा कटनी के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्यमंत्री ने दी अमर शहीद को श्रद्धांजलि
प्रदेश के पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमन्तु एवं अर्ध घुमन्तु, जनजाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल शनिवार को मैहर के ग्राम नौगवां में अमर शहीद शंकर प्रसाद पटेल की पुण्य तिथि पर आयोजित ग्राम गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। राज्यमंत्री श्री पटेल ने वीरात्मा को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सांसद श्री गणेश सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जनपद पंचायत मैहर में 259 जोड़ों का विवाह संपन्न
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत मैहर के कार्यालय परिसर में शनिवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया। सतना सांसद श्री गणेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 259 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। सांसद श्री सिंह ने सभी नव युगलों को वैवाहिक जीवन में प्रवेश के लिये शुभकामनायें देते हुए कहा कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ विवाह होने से सभी का जीवन मंगलमय होगा। योजना के तहत सभी कन्याओं को 49 हजार 49 हजार रुपये की राशि का चेक भेंट किया गया। इसके पूर्व विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी ने भी विवाह स्थल पर उपस्थित होकर सुखद दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने वाले नवयुगलों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि, वर तथा कन्या पक्ष के परिजन बडी संख्या में उपस्थित रहे।
मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल कर्मचारी भविष्यनिधि न्यास ने जारी की वित्तीय वर्ष
मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल कर्मचारी भविष्यनिधि न्यास (पीएफ ट्रस्ट) द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 9.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर निर्धारित करते हुए अपने अभिदाताओं की वार्षिक लेखा पर्ची आज जारी कर दी गई। भविष्यनिधि न्यास द्वारा उक्त लेखा पर्ची मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की वेबसाइट https://www.mptransco.in/pfslip/ पर उपलब्ध करवा दी गई है। इस वेबसाइट पर लॉग इन कर के पूर्ववर्ती मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मण्डल की समस्त उत्तरवर्ती कंपनियों के अधकिारी व कार्मिक अपने भविष्यनिधि (जीपीएफ) खाते में जमा राशि को देख सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल कर्मचारी भविष्यनिधि के इतिहास में पहली बार इतनी शीघ्रता से वार्षकि लेखा पर्ची जारी गई है। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी चेतन जैसवाल व अतिरिक्त निदेशक वित्त एवं लेखा शिवयोगी जी. हिरेमठ के निर्देशन में उप निदेशक भविष्यनिधि यदुराज राय, लेखाधकिारी वीरेन्द्र कुमार, प्रोग्रामर सत्यम पटेल और कार्यालय सहायक योगेश जैन व उनकी टीम द्वारा अभिदाताओं की लेखा पर्ची को त्वरित रूप से जारी करने का कार्य किया गया।