Saturday , April 27 2024
Breaking News

Satna: अग्निदुर्घटनाओं से बचाव एवं राहत के लिये दलों का गठन


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सतना जिले के अंतर्गत घटित होने वार्ली अिग्न दुर्घटनाओं के नियंत्रण, पीडितों से समन्वय एवं तत्काल राहत बचाव कार्य की कार्यवाही करने के लिए जिला, जनपद, नगरीय निकाय एवं अनुविभाग स्तर पर दल गठित किए हैं।
कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा गठित किए गए यह दल जिले के अंतर्गत घटित होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं के नियंत्रण, पीडितों से समन्वय कर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य करने के लिए उत्तरदायी होगा। दल में अपर कलेक्टर को सम्पूर्ण जिले को प्रभारी बनाया गया है। आयुक्त नगर पालिक निगम सतना, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, (राजस्व) अपने अनुभाग अंतर्गत, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अपने जनपद पंचायत क्षेत्रांतर्गत तथा समस्त मुख्य नगरपालिक अधिकारी अपने नगरीय क्षेत्रांतर्गत घटित होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं के नियंत्रण, पीडितों से समन्यव एवं तत्काल राहत एवं बचाव कार्य करने के लिए उत्तरदायी होंगे। कलेक्टर ने बताया कि प्रायः देखने में आया है कि फायर बिग्रेड के कर्मचारी अपना मोबाईल नम्बर बंद रखते है या समय पर त्वरित वार्तालाप नही करते है। जिससे अग्नि दुर्घटनाएं भीषण रूप ले लेती है। ऐसी किसी भी स्थिति के निर्मित होने पर संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी ।
कलेक्टर श्री वर्मा ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से एवं आपदा राहत में त्वरित कार्यवाही के लिए कंट्रोल रूम के दूरभाष क्र0 07672-223211 तथा जिला आपदा प्रभारी से मोबाइल नं 7974397619 पर संपर्क कर जानकारी दी जा सकती है। इसी प्रकार तहसीलवार प्रभारी अधिकारी से मोबाइल पर संपर्क किया जाता है। जिसके अनुसार तहसील रघुराजनगर में नीरज खरे 9425146097, कोठी सुरेश गुप्ता 9111262165, नागौद धीरेन्द्र सिंह 9893672757, उचेहरा सुधीर कुमार बैक 9424346707, मैहर धर्मेन्द्र मिश्रा 9425174487, अमरपाटन आरती यादव 7974014384, रामनगर राजेश मेहता 7000962299, रामपुर बघेलान एवं कोटर आरएन खरे 8770762151, मझगवां एवं बिरसिंहपुर जितेन्द्र वर्मा 9981986918, इसी प्रकार नगरीय निकाय मैहर में आकाश अग्रवाल 7757977259, चित्रकूट में कमलराज सिंह 9755532931, नागौद शत्रुधन सिंह 9993618886, उचेहरा राजेश प्रताप सिंह 9425886556, अमरपाटन शरमन लाल साकेत 9669384906, रामपुर बघेेलान में विश्वजीत कुशवाहा 9425341957, कोठी पंकज तिवारी 6265152465, जैतवारा में आनंद कुमार त्रिपाठी 9926093975, बिरसिंहपुर सिद्वार्थ खरे 9893925437, रामनगर में ओमप्रकाश द्विवेदी से मो0 नं0 7974265866 पर संपर्क कर आपदा की जानकारी दी जाकर त्वरित राहत प्राप्त की जा सकती है।
अग्नि दुर्घटना होने पर संबंधितों से सम्पर्क कर सही स्थान की जानकारी तथा घटना घटित होने के पश्चात आपदा एवं राहत बाचव कार्यों के बाद, त्वरित सूचना नजदीकी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराये और अपने क्षेत्र के हल्का पटवारी से सम्पर्क कर नुकसान का सम्पूर्ण विवरण देते हुये राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के अंतर्गत राहत राशि वितरण का प्रकरण तैयार कराये। संबंधित तहसीलदार/कार्यपालिक दण्डाधिकारी का दायित्व होगा कि आपदा राहत राशि से कोई हितग्राही वंचित न हो अन्यथा व्यक्तिगत उत्तरदायित्व सुनिश्चित कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।
इसी प्रकार जिले में स्थापित विभिन्न बडी सीमेंट फैक्ट्रियो (जेपी सीमेंट/प्रिज्म सीमेंट, पावर ग्रिड कम्पनी, अल्ट्राटेक सीमेंट, जे०के० सीमेंट, उमा केविल्स आदि) एवं अन्य बड़े उद्योगो का यह दायित्व होगा कि वे अपनी फायर बिग्रेड एवं उनके स्टाफ को एलर्ट मोड पर 24ग7 की स्थिति में तैयार रखे। फैक्ट्रियों, उद्योगों के पास उपलब्ध निजी फायर बिग्रेड की सम्पूर्ण जानकारी (कंपनियो के आपदा प्रभारी, लायजिनिंग एवं फायर बिग्रेड के स्टाफ की विस्तृत सूची) एकत्र कर शीघ्र कलेक्टर एवं आपदा राहत के प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध कराने का उत्तरदायित्व कंपनी स्थापना क्षेत्र के संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) का होगा। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रामपुर बाघेलान का दायित्व होगा कि वे रीवा जिले की जे०पी० अल्ट्राटेक से समन्वय कर सूची प्राप्त करें। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी (रा०) अमरपाटन गोविंदगढ नगर परिषद से फायर बिग्रेड जानकारी संकलित करें ।

जनसुनवाई में 53 आवेदकों के प्रकरणों की हुई सुनवाई

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जन सुनवाई में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह एवं संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव ने जिले के विभिन्न अंचलो से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 53 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के संबंध मे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में कुल 53 आवेदन प्राप्त हुये।
जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, गरीबी रेखा से नाम काटने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर आवेदक जनसुनवाई में पहुंचे। अपर कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: अमेठी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, रीवा निवासी चालक समेत दो की मौत

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर बृहस्पतिवार को ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चंदौकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *