Monday , April 29 2024
Breaking News

Corona Alert: कोरोना का कहर, 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत, 9111 नए मामले दर्ज

National covid 19 update india records 9111 new cases of corona infection and 24 death in last 24 hours: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश में कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है और इसके साथ बढ़ता जा रहा है मौतों का आंकड़ा। सोमवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9111 नए केस दर्ज किए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 60,313 हो गई है। अगर रिकवरी की बात की जाए, तो एक दिन में 6,313 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। वहीं मरनेवालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,141 पहुंच गई।

राज्यों में स्थिति

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में हालात और खराब हो सकते हैं। सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान गुजरात में 6, उत्तर प्रदेश में 4, दिल्ली और राजस्थान में 3-3, महाराष्ट्र में 2 और बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

बढ़ी संक्रमण दर

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 8.40 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.78 फीसदी दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 फीसदी है। देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.13 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

About rishi pandit

Check Also

हरियाणा में नए चेहरों पर है दारोमदार, चुनावी रण से बाहर बैठकर संभाली कमान, प्रचार को देंगे धार

हिसार. हरियाणा में इस बार हो रहा लोकसभा चुनाव पिछले कई चुनावों से अलग है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *