शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिला मुख्यालय के न्यू गांधी चौक के पास स्थित न्यू पायल ज्वेलर्स में 35 से 40 लाख के जेवरात चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक तीन से चार की संख्या में महिलाएं न्यू पायल ज्वेलर्स पर पहुंची और नाक की कील तथा कान के झुमके आदि खरीदने के लिए दुकानदार को दिखाने के लिए बोली थी। इसी बीच बात ही बात में इन्होंने जेवरात से भरा तकरीबन 5 सौ ग्राम जेवर का डिब्बा पार कर दिया। रात को तकरीबन 9 बजे जब सर्राफा व्यापारी सतीश सराफ रोज की तरह जेवरात के डिब्बों का मिलान कर रहे थे यानी स्टाक चेक कर रहे थे तब उन्हें पता चला कि जेवरात से भरा एक डिब्बा गायब हो गया है । उन्होंने तत्काल इस बात की सूचना कोतवाली टीआइ को दी मौके पर पुलिस पहुंची और दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात महिला गिरोह के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है ।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सागर ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार का इनाम भी घोषित किया है पुलिस की टीमें पता लगाने के लिए तलाशी में जुटी हुई हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक का कहना है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा होगा और आरोपित पकड़े जाएंगे माल भी बरामद होगा। इस मामले में 3 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस अभी तक आरोपों के पास तक नहीं पहुंच पाई है।
एसपी कुमार प्रतीक ने टीम गठित की है और ये टीमें लगातार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता कर रही हैं। संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी तक आरोपित ट्रेस नहीं हो पाए हैं । गौरतलब है कि शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे जो पुलिस ने लगाए थे वह लंबे समय से बंद पड़े हैं इसलिए दुकान से निकलने के बाद महिला गिरोह किस रास्ते से निकल गया इसकी लोकेशन पता नहीं चल पा रही है। इस मामले को लेकर सर्राफा व्यापारी संघ की ओर से एसपी को एक ज्ञापन भी दिया गया है जिसमें तत्काल शीघ्र घटना की खुलासा करने की मांग की गई है।