Monday , December 23 2024
Breaking News

Satna: अब 17 अप्रैल तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने वाली पंचायतें होगी पुरूस्कृत


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में हितग्राहियों का आनलाइन पंजीयन करने सतना जिले में ग्रामवार और नगरीय निकाय वार्ड स्तर पर कैम्प लगाये जा रहे हैं। योजना में पहले 15 अप्रैल तक शत-प्रतिशत लक्ष्य का पंजीयन करने वाली ग्राम पंचायतों को कलेक्टर अनुराग वर्मा और जिला पंचायत सीईओ डॉ. परीक्षित झाडे द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया जाना था। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 14 से 16 अप्रैल तक सर्वर बंद होने पर और आनलाईन पंजीयन की प्रवृष्टि नहीं हो पाने से कलेक्टर ने अब यह तिथि बढाकर 17 अप्रैल की मध्यरात्रि तक कर दी है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सौरभ सिंह ने बताया कि सभी जनपद पंचायत के सीईओ को बढी हुई तिथि से अवगत कराते हुए 17 अप्रैल तक लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने वाली ग्राम पंचायतों के नाम भेजने का अनुरोध किया गया है। ताकि ऐसी ग्राम पंचायतों को कलेक्टर और सीईओ के संयुक्त हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा सके। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जनपद में 8 से 10 ग्राम पंचायतें ऐसी है जो अपना लक्ष्य पूरा कर चुकी है। हालांकि पंजीयन का कार्य 30 अप्रैल तक निरतंर जारी रहेगा। जिले की कुछ ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिन्होंने अपने लक्ष्य का 80-90 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया है। यह पंचायतें भी एक-दो दिनों में 17 अप्रैल की मध्य रात्रि तक शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा कर प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने की हकदार बन सकेंगी। उधर सोहावल ग्राम पंचायत ने 13 अप्रैल को ही अपना निर्धारित लक्ष्य 588 हितग्राहियों का आनलाइन पंजीयन कराकर शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया है। सरपंच अजय चतुर्वेदी ने जनपद के सीईओ को सरपंच और सचिव के संयुक्त हस्ताक्षरित पत्र भी प्रेषित कर दिया है।

प्रभारी मंत्री श्री शाह का प्रवास कार्यक्रम स्थगित

प्रदेश के वनमंत्री एवं सतना जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह का 17 अप्रैल को सतना जिले का एक दिवसीय प्रवास कार्यक्रम स्थगित हो गया है। प्रभारी मंत्री डॉ. शाह के आगामी सतना जिले के भ्रमण कार्यक्रम की सूचना पृथक से दी जायेगी।

दिव्यांगों की सभी योजनाओं के लाभ के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य

दिव्यांगो के लिए संचालित सभी योजनाओं में समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। अब किसी भी हितग्राही को विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए समग्र पोर्टल पर स्वयं का आधार ई-केवाईसी करना होगा।
समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी के बाद ही विभागीय पोर्टल पर आवेदन दर्ज हो सकेगा। जिन योजनाओं में ऑनलाइन प्रणाली नहीं है, उनमें आवेदन को स्वीकृत करने से पहले संबंधित स्वीकृतकर्ता अधिकारी द्वारा समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवाईसी की पुष्टि की जायेगी। पुष्टि के बाद ही नियमानुसार स्वीकृति प्रदान की जायेगी। सभी योजनाओं में आधार ई-केवाईसी अनिवार्य करने, बैंक खाता आधार लिंक और डीबीटी सक्रिय कराने के निर्देश दिये है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समग्र पोर्टल पर नागरिकों की आधार ई-केवाईसी की कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा संचालित सभी पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का भी आधार ई-केवाईसी सुनिश्चित करें। हितग्राहियों तक ई-केवाईसी सुविधा पहुँचाने के लिए समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अपने क्षेत्र में संचालित सेवा प्रदाता एजेंसी और जिला/सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधकों से समन्वय कर ग्राम पंचायत या वार्ड स्तर पर शिविर लगा कर अधिक से अधिक हितग्राहियों का आधार ई-केवाईसी सुनिश्चित करें। ग्राम पंचायत सचिव और वार्ड प्रभारी द्वारा भी समग्र पोर्टल पर हितग्राहियों का आधार ई-केवाईसी किया जा सकता है। हितग्राही और आवेदक को अपने बैंक खाता नंबर आधार से लिंक कराने और खाता डीबीटी सक्रिय कराने के लिए जागरूक करें।

मतदाताओं को उपयोगी चुनाव मोबाइल एप

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए मतदाताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव मोबाइल एप को बनाया गया है। इस एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम सर्च करना, अभ्यर्थी की जानकारी एवं चुनाव परिणाम की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
एप पर अभ्यर्थी की जानकारी एवं चुनाव परिणाम की जानकारी निर्वाचन प्रचलन होने पर देखी जा सकेगी।चुनाव मोबाइल एप को आयोग की बेवसाईट एवं गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एप एंड्राइड प्लेटफार्म पर ही रन होगा।


About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *