अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कोयला चोरी, कोयला का अवैध स्टाक और अवैध रूप से कोयला का परिवहन के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम खांडा में सोमवार को एक खेत में अवैध रूप से किया गया कोयला स्टाक मिला है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर कोयले को जीसीबी के द्वारा दो हाईवा और एक ट्रैक्टर में भरकर कोतवाली लाया गया है जहां कोयले का वजन किया जाएगा। जानकारी अनुसार पकड़ा गया कोयला लगभग 35 से 40 टन के आसपास है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग चार लाख के आसपास बताई जा रही है।
कालरी प्रबंधन पर सुरक्षा के खड़े हो रहे सवाल
ग्राम खांडा में जनचर्चा हैं कि अवैध कोयला का कारोबार कई माह से चल रहा है जहां पर कोयला का स्टाक मिला है वहां पर जितना कोयला जब्त हुआ है उससे ज्यादा कोयला ट्रकों से भरकर रात में बाहर भेज दिया गया। जब से रामपुर खदान शुरू हुई हैं तब से कोयले का अवैध कारोबार जमकर फल फूल रहा है। 30 से 40 टन कोयला कालरी के अंदर से इतनी सुरक्षा के बाद कैसे पार हो जाता है। यह कालरी प्रबंधन और सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो रहा है बिना सांठ गांठ इस तरह के कार्य हो पाना संभव नहीं हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयला के अवैध कारोबार में बार-बार पुष्पेंद्र नाम के व्यक्ति की भी चर्चा गर्म है जिसपर कोयले के अवैध धंधों में लिप्त रहने का आरोप लगता है। जिसपर कोयला चोरी करवा के बाहर भेजने के भी आरोप हैं। वहीं पूरे मामले में पुलिस ने कोयला को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं।