शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के नौगई गांव में एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें ट्रैक्टर पलटने से उसमें सवार दंपति दुर्घटना का शिकार हो गए। इस हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला का गंभीर हालत में जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना सोमवार की सुबह 10 के आसपास की है। जहां नवाटोला से घोरवे की तरफ जाते समय रास्ते में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर चला रहा जयपाल सिंह की ट्रैक्टर इंजन में दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी मीना सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई।
स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े
जिस वक्त यह हादसा हुआ। उस वक्त आसपास से और भी लोग गुजर रहे थे लेकिन गनीमत रही कि कोई अन्य लोग इस हादसे का शिकार नहीं हुए। वहीं जैसे ही ट्रेक्टर पलटा तो यह घटना देख स्थानीय लोग मदद के लिए आगे दौड़े और गंभीर अवस्था में महिला को बाहर निकाला लेकिन ट्रेक्टर के भारी इंजन के नीचे उसका पति दबा था जिसकी मौत हो गई थी जिसे लोगों ने नहीं निकाल पाया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया और पुलिस को भी सूचित किया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से महिला को जिला अस्पताल शहडोल भेजा, जहां महिला का उपचार शुरू हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने टैक्टर के नीचे दबे जयपाल सिंह के शव को बाहर निकाला। इस मामले में थाना प्रभारी जैतपुर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया है। ट्रैक्टर मृतक खुद चला रहा था और पत्नी ट्रैक्टर में बैठी थी जिसे गंभीर चोटें आई। वहीं पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक के शव को बाहर निकालकर पुलिस ने पंचनामा बनाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।