Saturday , May 18 2024
Breaking News

Umaria : बंद फाटक को पार करने के प्रयास में ट्रेन की चपेट में आया बाइक सवार, पत्‍नी के सामने मौत

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के मुदरिया रेलवे स्टेशन के निकट फाटक पर सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। बंद फाटक को पार करने के प्रयास में एक बाइक सवार अधेड़ मालगाड़ी के सामने आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा मृतक की पत्नी के सामने हुआ। इस घटना में मरने वाले का नाम सोमनाथ सिंह बताया गया है । यह किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम कुरावर जा रहा था। बताया गया है कि इस हादसे को देखकर सोमनाथ की पत्नी बेहोश हो गई थी।इस तरह हुई घटनासोमनाथ अपने घर से अपनी पत्नी के साथ एक परिवारिक कार्यक्रम में जाने के लिए निकला था। घर से निकलने में उसे पहले ही काफी देर हो गई थी और मुदरिया का रेलवे फाटक उसे बंद मिला। फाटक के पहले उसने अपनी पत्नी को बाइक से उतार दिया और बैरियल के नीचे से बाइक निकालकर वह रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। ठीक इसी दौरान डाउनलाइन ट्रैक में कटनी से शहडोल की ओर जा रही गुड्स ट्रेन को अचानक नजदीक आता देखा अपना बैलेंस खो दिया और बाइक सहित रेलवे ट्रैक में फंस गई। बाइक को निकालने के चक्कर में सोमनाथ बाइक सहित गुड्स ट्रेन की चपेट में आ गया।

काफी दूर तक घिसटा गया

बताया गया है कि मालगाड़ी टक्कर बिल्कुल सामने से लगने के बाद सोमनाथ और उसकी बाइक दोनों ही काफी दूर तक घसीटते चले गए। काफी दूर तक घसीटने के बाद बाइक और सोमनाथ का शव रेलवे ट्रैक के किनारे फिका गया। इसके बाद बाइक और शव रेलवे ट्रैक के किनारे बने नाली में चले गए। घटना के बाद मालगाड़ी के चालक ने इसकी सूचना रेलवे स्टेशन मास्टर को दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और सोमनाथ के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।

फाटक के नीचे से निकलते हैं लोग

रेलवे के बंद फाटक के नीचे से निकलने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं जिसकी वजह से इस तरह की घटनाएं हो जाती है। इतना ही नहीं रेलवे स्टेशन में भी उतरने के बाद लोग फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल नहीं करते बल्कि रेलवे ट्रैकपर उतरकर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर पहुंचने की कोशिश करते हैं। इसके अलावा रेलव स्टेशन पर खड़ी गाड़‍ियों के नीचे से भी लोग निकलते हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की सतत निगरानी करें-अतिरिक्त मुख्य सचिव

संभागीय बैठक के निर्णयों पर तत्परता से कार्यवाही करें-श्री कंसोटिया सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमिश्नर कार्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *