सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में सतना जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के पंजीयन के लिए ग्रामवार और नगरी निकायों के वार्डवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से सोमवार की सायं 7 बजे तक 1 लाख 4 हजार 972 महिला हितग्राहियों के सफलतापूर्वक ऑनलाइन पंजीयन किए जा चुके हैं। जो कि 313113 हितग्राहियों के अनुमानित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 33 प्रतिशत से अधिक पूर्ति की जा चुकी है।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में रविवार तक 80 हजार 44 पंजीयन जिले में किए गए थे। जबकि सोमवार की शाम 7 बजे तक 1 लाख 4 हजार 972 हितग्राही महिलाओं के पंजीयन किए जा चुके हैं। इसके अनुसार जनपद पंचायत अमरपाटन में 9219, मैहर में 15894, मझगवां में 8077, नागौद में 12152, रामनगर में 6771, रामपुर बघेलान में 9539, सोहावल में 10384 और जनपद पंचायत उचेहरा में 6460 हितग्राहियों के ऑनलाइन पंजीयन किए गए हैं।
नगरीय निकाय संस्थाओं में अब तक नगर निगम सतना में 10471, नगर पालिका मैहर में 3612, नगर परिषद अमरपाटन में 990, बिरसिंहपुर में 1778, चित्रकूट में 1129, जैतवारा में 1125, कोटर में 773, नगरपरिषद कोठी में 1016, नागौद में 1762, न्यू रामनगर में 1696, रामपुर बघेलान में 1041 और नगर परिषद उचेहरा में 1083 ऑनलाइन पंजीयन किए जा चुके हैं।
श्रमिक और उनके बच्चे भी आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए पात्र
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत भवन संनिर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए आयुष्मान भारत योजना में निःशुल्क चिकित्सा का प्रावधान किया गया है।
जिला श्रम अधिकारी शैलेन्द्र पटेरिया ने बताया कि जिले में श्रमिकों का पंजीयन कर आयुष्मान भारत योजना में निःशुल्क चिकित्सा का लाभ दिया जा रहा है। इस योजना में प्रत्येक परिवार को प्रति व्यक्ति वर्ष में 5 लाख रूपए तक निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना में निःशुल्क चिकित्सा के लिए नजदीकी आयुष्मान पंजीयन केन्द्र, कॉमन सर्विस सेंटर, लोकसेवा केन्द्र और एमपी आनलाईन केन्द्र पर जाकर पंजीयन कराया जा सकता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए जानकारी प्राप्त करने के लिए विभागीय पोर्टल http:/labour.mp.gov.in/default.aspx * पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।