शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शुक्रवार को जिले में आधी ने जमकर कहर बरपाया। मौसम बिगड़ने के बाद आसमान में छाए बादलों ने जमकर बौछार की और लोगों के कार्यक्रमों में भी विघ्न डाल दिया। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बुढार कस्बे में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था इसी बीच दोपहर 1:30 बजे के आसपास जब आंधी और पानी शुरू हुआ तो विवाह स्थल पर टेंट उखड़ कर गिर गया। जिसके चलते तीन महिलाएं घायल हो गई हैं। आधे घंटे बाद जब आंधी पानी का जोर शांत हुआ तो उसके बाद टेंट दुरुस्त कराए गए और फिर से शादी विवाह के कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो पाया। उल्लेखनीय है कि बुढार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन धनपुरी के इनडोर स्टेडियम पार्क में किया गया था जिसमें 101 ग्राम पंचायतों से 219 जोड़ों का पंजीयन हुआ था। विवाह की रस्में चल रही थी और मंच पर गाना चल रहा था उसी दौरान मौसम बिगड़ा और तेज आंधी आई और बारिश होने लगी जिससे टेंट उखड़ कर गिर गया जिसके चलते अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे हुए सरकारी अधिकारी कर्मचारी आनन-फानन में बचाव कार्य में जुट गए।
इलाज के लिए महिला को भेजा अस्पताल
जानकारी के मुताबिक एक महिला के सिर में चोट आई है इसका विवाह इसी पंडाल में हो रहा था जिसे इलाज के लिए बुढार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। जैसे ही मौसम ठीक हुआ फिर से शादी विवाह के कार्यक्रम शुरू हो गए। इस कार्यक्रम में विधायक मनीषा सिंह भी मौजूद थीं। सामूहिक विवाह की व्यवस्थाएं देख रहे जनपद सीईओ मुद्रिका सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि आंधी पानी के कारण टेंट उखड़ कर गिर गया था जिससे एक महिला को मामूली चोट आने की खबर है। वर्षा व आंधी थमने के बाद विवाह फिर से शुरू हो गए हैं।