Sunday , November 24 2024
Breaking News

Satna: मैहर तक 44 k.m स्केटिंग यात्रा निकाल खिलाड़ियों ने दी भक्ति की मिसाल

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ अगर मेहनत सच्ची हो और नियत अच्छी हो तो कामयाबी कदम चूमती है। इसी बात को चरितार्थ कर दिखाया है। सतना के वैभव स्केटिंग एकेडमी के 19 खिलाड़ियों ने महज 8-10 वर्ष की उम्र में जहां बच्चे लिखना पढ़ना सीख रहे होते है, इस उम्र में स्केटिंग को लेकर उत्साह दिखाया है। बच्चों ने लगातार 44 किलोमीटर स्केटिंग कर नवरात्र में मां शारदा की नगरी मैहर पहुंचे। सतना शहर के 19 स्केटरों ने अपने कोच वैभव अग्रवाल के संचालन में इस अद्भुत कार्य को अंजाम दिया।

कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नवरात्रि के इस पावन पर्व पर त्रिकूट पर्वत पर विराजी मां शारदा माता के दर्शन के लिए इस साहसिक कार्य को अंजाम देने के लिए कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय सर्किट हाऊस से शुरू हुआ। कार्यक्रम के अतिथि कलेक्टर अनुराग वर्मा, सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, अध्यक्षा सोनाली पुरी एवं उपाध्यक्षा शिवांगी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। इस 19 सदस्यीय स्केटिंग टीम में सतना से सचिन गुप्ता पुत्र सुशीला-विनोद गुप्ता, सूर्यांश सिंह पुत्र अंजू-बृजेश सिंह, आशुतोष भारद्वाज पुत्र गीता-अमरनाथ शर्मा, हर्षित भुराड़िया पुत्र दिव्या-अंकुर भुराड़िया, उद्रेका सिंह पुत्री शिवांगी-विष्णु प्रताप सिंह, कु. पहल मोंगिया पुत्री राशि-मोहित मोंगिया, अनुषा पाण्डेय पुत्री उमा-अभिषेक पाण्डेय, रशिल गुप्ता पुत्र अमृता-नवीन गुप्ता, श्रेय राठौर पुत्र अल्का-दीपक राठौर, अर्नव जैन पुत्र श्रद्धा-नितिन जैन, शोर्य देव सिंह पुत्र वंदना-हेमंत सिंह, सिद्धांत त्रिपाठी पुत्र मंजुला-सुखेन्द्र त्रिपाठी, दिव्यांश सिंह पुत्र रेखा-विजय प्रताप सिंह, रिग निगम पुत्र भारती-हिमांशु निगम, विहान वाधवानी पुत्र नव्या-हितेश वाधवानी, वही सलेहा से प्रांजल मित्रा पुत्र उषा-राजेन्द्र मिश्रा, चित्रकूट से योगेश शर्मा पुत्र सविता-सुशील शर्मा, हर्ष कसौंधन पुत्र सुशीला-हरीशचंद्र कसौंधन एवं मैहर से शिखर अग्रवाल पुत्र नीलम-सुरेश अग्रवाल शामिल रहे। यह 19 सदस्यीय टीम सड़क मार्ग से सर्किट हाऊस से स्टेशन रोड, नजीराबाद, लगरगवां, उचेहरा होते हुए देवी मां की नगरी मैहर पहुंची और माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया।

3 घंटे 55 मिनट में पूरी की यात्रा

यह यात्रा लगभग 3 घंटे 55 मिनट में पूरी की गई। जिसमें पूरे रास्ते सुरक्षा के लिए गाडी और बाइक से बच्चों को कवर किया गया था। जिसमें सुशीला गुप्ता, अमृता गुप्ता, मधु एवं अज्जू यादव, आशुतोष पाण्डेय, मनीष पयासी, संदीप द्विवेदी, एवं सुखेन्द्र त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई। इसमें निजी स्कूल द्वारा एक बस की व्यवस्था की गई थी। वहीं जगह-जगह समाजसेवियों ने बच्चों के लिए जूस, पानी की व्यवस्था की थी। दौरान बच्चों को इस तरह रोड पे स्केटिंग करते (पैर में चके बंधे) देख लोग साथ में माता का जयकारा लगाते हुए जा रहे थे। 2 लाख से ज्यादा संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच में बच्चों को दर्शन करने में कोई दिक्कत एवं परेशानी न हो इसलिए एसडीएम मैहर द्वारा नियुक्त नागौद के नायब तहसीलदार अरूण यादव एवं उचेहरा की प्रभारी तहसीलदार मीनाक्षी जैसवाल ने बच्चों भरपूर सहयोग किया गया। उल्लेखनीय है कि 18 वर्ष पूर्व 2004 में यह यात्रा पहली बार की गई थी और हर वर्ष नवरात्र के पावन पर्व पर यह स्केटिंग समूह माता के दर्शन के लिए स्केटिंग करते हुए जाता है, इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष पुनः यह इतिहास रचा।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *