सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश शासन मंशा के अनुसार 31 मार्च 2023 तक सेवा निवृत्त हो रहे एवं पूर्व में सेवा निवृत्त हुए जिले के 155 कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जाना है। जिससे पीपीओ जारी किया जाकर पात्रतानुसार उनके स्वत्वो (पेंशन एवं उपादान) का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके। पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु 27 मार्च 29 मार्च तक जिला पेंशन कार्यालय सतना में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने सभी कार्यालय प्रमुख तथा आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके कार्यालय में सेवा निवृत्त कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए स्थापना प्रभारी एवं लिपिक साथ प्रकरण के आनलाइन एवं आफलाइन प्रस्ताव तथा सेवा पुस्तिका सहित नियत तिथि में उपस्थित होकर निराकरण सुनिश्चित कराये।
Tags mp satna news pension pension claim satna vindhya vindhya news
Check Also
Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …