सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी के कल मझगवां और बिरसिंहपुर तहसील के निरीक्षण के दौरान विजय पुर विटमा के हितग्राहियों और उपभोक्ताओं ने राशन दुकान से खाद्यान्न वितरण नहीं होने की शिकायत की थी।जिस पर कमिश्नर श्री सुचारी ने एस डी एम पी एस त्रिपाठी को स्वयं उपस्थित होकर दुकान की जांच करने और खाद्यान्न वितरण कराने के निर्देश दिए थे।एस डी एम पी एस त्रिपाठी ने कमिश्नर के निर्देश अनुसार गुरुवार को राशन दुकान पहुंच कर जांच की। उन्होंने बताया कि राशन दुकान के पूर्व विक्रेता को शिकायत के आधार पर हटा दिया गया था।नये नियुक्त किए गए विक्रेता अपने परिजन को इलाज के लिए बाहर चले गए जिस कारण अनाज का वितरण नहीं हो सका था। गुरुवार को एसडीएम श्री त्रिपाठी ने स्वयं उपस्थित रहकर दुकान से हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण कराया।
