शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले के जयसिंहनगर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक वीरेंद्र तिवारी को लोकायुक्त रीवा की टीम ने 7000 रुपये की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है। यह कार्रवाई बुधवार की शाम की गई है। लोकायुक्त टीम के निरीक्षक जियाउलहक ने बताया कि राजकुमार कुशवाह निवासी जयसिंहनगर की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।
शिकायत कर्ता किसान है और इसके खिलाफ जयिसंहनगर थाने में शिकायत दर्ज है। उसी मामले में प्रधान आरक्षक वीरेंद्र तिवारी ने जांच के दौरान पास्को एक्ट की धाराओं को जोड़कर कार्रवाई करने का भय दिखाकर रिश्वत की मांग की थी।
दोनों के बीच लेनदेन की बातचीत चल रही थी और 22 मार्च को आरोपित के किराए के मकान में पैसा देने की बात हुई थी। उसी पैसे को लेते समय वीरेंद्र तिवारी को रंगे हाथ पकड़ते हुए ट्रेप किया गया है। पहले दस हजार रुपये की मांग कर रहा था। बाद में सात हजार में मामला तय हुआ था।
इसकी शिकायत राजकुमार ने प्रमाण के साथ की थी।इसके बाद विधि संगत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने टीम मौजूद रही।