Sunday , May 4 2025
Breaking News

मनरेगा के संयुक्त आयुक्त ने ली पीएम आवास योजना ग्रामीण एवं मनरेगा कार्यों की समीक्षा बैठक

अम्बिकापुर

राज्य कार्यालय से मनरेगा के संयुक्त आयुक्त रामधन श्रीवास एवं तकनीकी सहायक श्री मनीष साहू के द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मनरेगा के तहत संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यों की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता पर विशेष जोर दिया गया।

 समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने आवास निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण करने एवं कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मनरेगा योजनान्तर्गत “गुड गवर्नेंस एक्टिविटी“ के तहत् जॉब कार्ड संधारण, वर्क फाइल संधारण, नागरिक सूचना पटल निर्माण एवं रोजगार दिवस के नियमित आयोजन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।

 इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल सहित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मनरेगा से जुड़े जिला एवं ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।  समीक्षा बैठक के उपरांत अधिकारियों ने जनपद पंचायत उदयपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलका में मनरेगा के तहत निर्मित नवीन ग्राम पंचायत भवन एवं सेग्रीगेशन शेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में रखे गए सात पंजियों का अवलोकन कर संयुक्त आयुक्त श्रीवास ने सभी पंजियों को अद्यतन करने एवं पूर्ण रूप से संरक्षित करने के निर्देश दिए। साथ ही, सेग्रीगेशन शेड में महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका गतिविधियों से जोड़ने को  निर्देशित किया।

 अंततः ग्राम पंचायत पलका,जनपद पंचायत उदयपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण किया गया, जहां अधिकारियों ने सभी कार्यों को समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

About rishi pandit

Check Also

सरगुजा में भीषण सड़क हादसा : खड़ी पिकअप में घुसा तेज रफ़्तार बाइक सवार, मौके पर मौत

सरगुजा  पत्थलगांव-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां नशा और रफ्तार युवक सुलेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *