Sunday , May 4 2025
Breaking News

कोहली से आगे निकले रोहित , IPL में हासिल की यह बड़ी उपलब्धि

मुंबई
मुंबई इंडियंस (MI) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में अब तक सबसे अधिक 'प्लेयर ऑफ द मैच' (POTM) पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने यह उपलब्धि कैश-रिच लीग के चल रहे 18वें संस्करण के 38वें मुकाबले के दौरान हासिल की, जहां उन्होंने 168.89 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 45 गेंदों पर 76 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें छह छक्के और चार चौके शामिल हैं।

पांच बार की चैंपियन के खिलाफ यह असाधारण पारी खेलने के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने 264वें आईपीएल मैच में अपना 20वां प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीता। दूसरी ओर, कोहली ने अब तक अपने 260 मैचों में 19 PTOM पुरस्कार जीते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कार्यवाहक कप्तान एमएस धोनी और पूर्व आईपीएल विजेता डेविड वार्नर दो और खिलाड़ी हैं जिन्होंने 18-18 बार यह पुरस्कार जीतकर सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। इस सूची में शीर्ष दो खिलाड़ी आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स (25) और क्रिस गेल (22) हैं।

रोहित शर्मा 76 रन बनाते ही आईपीएल के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए और शिखर धवन को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने अब 6,786 रन बना लिए हैं। रोहित ने अब इस सीजन में 7 पारियों में 26.33 की औसत से 158 रन बनाए हैं, जिसमें 154.90 का स्ट्राइक रेट है, जिसमें उनके नाम एक अर्धशतक भी है। अपने करियर में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करने वाले रोहित ने 264 आईपीएल मैचों और 259 पारियों में 29.63 की औसत उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109* है। उन्होंने शिखर को पीछे छोड़ा जिन्होंने 222 आईपीएल मैचों में 35.25 की औसत, 127 से अधिक की स्ट्राइक रेट, दो शतक और 51 अर्द्धशतक और 106* के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 6,769 रन बनाए थे।

 

About rishi pandit

Check Also

बेंगलुरु की जोरदार शुरुआत, जैकब का तूफान, कोहली ने भी दिखाया दम

नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शनिवार को आईपीएल 2025 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *