Sunday , May 4 2025
Breaking News

Satna: आर.टी.ई. एक्ट के तहत प्रवेश हेतु आनलाइन आवेदन 23 मार्च तक


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु आरटीई एक्ट 2009 की धारा 12(1) के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में कमजोर वर्ग एवं शिक्षा से वंचित समूह के बच्चों के ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश की प्रक्रिया 13 मार्च 2023 से प्रारंभ है। प्रवेश हेतु इच्छुक आवेदक आरटीई पोर्टल अथवा आरटीई मोबाइल ऐप के माध्यम से 23 मार्च तक आवेदन एवं आवेदन में त्रुटिसुधार कर सकेंगे। आवेदक पोर्टल में अपना समग्र आईडी एवं आधार नंबर दर्ज कर पड़ोस एवं विस्तारित पड़ोस के प्राइवेट स्कूल में कक्षाबार प्रदर्शित आरक्षित सीटों में निःशुल्क प्रवेश ले सकेंगे। सत्यापन अधिकारियों द्वारा आवेदन में संलग्न दस्तावेजों का सत्यापन. सत्यापन केंद्र जन शिक्षा केंद्र में 25 मार्च तक किया जाएगा। सत्यापन में पात्र पाए गए बच्चों में से ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से सीटों का आवंटन 28 मार्च को किया जाएगा। जिसकी सूचना आवेदक को एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी। ऑनलाइन लाटरी के माध्यम से आवंटित विद्यालय में आवंटन पत्र के साथ आवंटित प्राइवेट स्कूल में दिनांक 31 मार्च से अप्रैल तक उपस्थित होकर प्रवेश लिया जा सकेगा।

बाल श्रम तथा उन्मूलन पर कार्यशाला 24 मार्च को

बाल श्रम प्रथा उन्मूलन के संबंध में जागरूकता एवं चर्चा के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 24 मार्च को प्रातः 11 बजे से होटल सनसाईन रीवा रोड सतना में किया जा रहा है। कार्यशाला के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं अध्यक्ष बालश्रम जिला टास्क फोर्स अनुराग वर्मा रहेंगे। कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, उप श्रमायुक्त एसएस दीक्षित, न्यायाधीश श्रम न्यायालय सतना के अलावा यूनिसेफ के अमरजीत सिंह, प्रशिक्षक अर्चना सहाय, आरंभ संस्था और चाइल्डलाइन के एक्सपर्ट भी मौजूद रहेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *