Sunday , April 20 2025
Breaking News

Chhatarpur: ससुर की पेंशन को लेकर विवाद , देवर ने विधवा भाभी की गोली मारकर हत्या की

छतरपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ ससुर की पेंशन के बंटवारे को लेकर विवाद में देवर ने विधवा भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया है। वारदात देर रात की है। सूचना मिलने पर एसडीओपी पीएल प्रजापति, लवकुशनगर थाना प्रभारी संजय बेदिया ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भिजवाया है। थाना प्रभारी का कहना है आरोपी की तलाश में टीमों को लगाया है, जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा।

पूरी वारदात

लवकुश नगर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक तीन गुढ़ा रोड पर विमला पाल पत्नी स्वर्गीय शिवप्रसाद पाल अपने बच्चों के साथ रहती थीं। सोमवार रात को श्रीमती पाल का देवर अरविंद पाल से विवाद हो गया। दरअसल श्रीमती पाल को बिजली कंपनी से रिटायर ससुर अपनी आधी पेंशन देते हैं। इसी को लेकर अरविंद पाल ने विरोध किया। श्रीमती पाल ने कहा कि पति के बाद अब वे ही बच्चों की देख-रेख कर रही हैं। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने विधवा भाभी पर गोली चला दी। गोली श्रीमती पाल के सीने में लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी देवर मौके से फरार हो गया। उधर हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस ने बल के साथ जाकर पड़ताल शुरू की है। शव को पीएम के लिए भिजवाया है। थाना प्रभारी संजय बेदिया का कहना है कि आरोपी की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं।

सीने में लगकर पलंग से पार हुई गोली

आरोपी देवर ने भाभी श्रीमती पाल पर जो गोली दागी, वह उनके सीने से पार होकर पलंग को भी पार कर गई। मौके पर पड़ताल करने पहुंची पुलिस को पलंग के नीचे गन शाट का निशान मिला है। इससे यह तो साफ हो रहा है कि गोली 315 बोर की है, लेकिन कट्टे से या अधिया से चलाई गई है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

कोरोना महामारी ने पिता छीना

श्रीमती पाल के पति शिवप्रसाद पाल की मौत कोरोना महामारी की दूसरी लहर में हो गई थी। बड़े बेटे 11 वर्षीय यश पाल और चार वर्षीय पारस पाल की देखभाल और पालन-पोषण का जिम्मा मां विमला पाल बखूबी उठा रहीं थीं। बच्चों के सिर से कोरोना महामारी ने पिता का साया छीना अब उनके ही सगे चाचा ने रुपयों के खातिर मां की गोद छीन ली।

मृतिका की बहन का पति है आरोपी

आरोपी देवर के हाथों मारी गईं विमला देवी का मायका इचौली थाना जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश में है। श्रीमती पाल की छोटी बहन की शादी देवर अरविंद पाल से हुई थी। पहले यह लोग जुझार नगर थाना क्षेत्र के पुरवा बम्होरी के निवासी थे। अब वर्तमान में गुढ़ा रोड लवकुशनगर में निवासरत थे। हत्या की वारदात से छोटी बहन का जीवन भी अंधकारमय हो गया है।

About rishi pandit

Check Also

गरीब कन्या की शादी को सफल बनाने ग्राम और क्षेत्रवासियों का सराहनीय योगदान, पिता बचपन में गुजरे, मां मानसिक बीमार

नौरोजाबाद पिता बचपन में गुजर गए, मां मानसिक रूप से बीमार थी, अपनी छोटी बहन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *