Saturday , May 11 2024
Breaking News

Satna: इनर व्हील क्लब ऑफ सतना उदगम ने स्कूल का किया कायाकल्प, बच्चों का बढ़ाया उत्साह

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ इनर व्हील क्लब ऑफ सतना उदगम ने विद्यालय एवं बच्चों का उद्धार करने के लिए संकल्पित हुई क्लब की प्रेसिडेंट सोनल गोयनका सेक्रेटरी जूही अग्रवाल ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉक्टर वर्षा विनय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक स्कूल का कायाकल्प कर गरीब बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए कदम उठाया। यह जानकारी संपादिका अनामिका अग्रवाल ने दी इस शहर के मध्य जर्जर स्थिति भवन में साफ सफाई रंग रोगन करा कर स्लोगन लिखा कर अध्ययन कर रहे बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ उनके बैठने के लिए दो बड़ी कारपेट, स्वच्छ पानी के लिए एक टंकी, शिक्षकों को बैठने के लिए कुर्सिया, विद्यालय में कक्षा एक से पांचवीं मे पढ़ाई कर रहे बच्चों को सफेद टीशर्ट स्टेशनरी जरूरतमंद सामग्री दी गई। इस अवसर पर मुख्य रुप से वरिष्ठ समाजसेवी रवि शंकर गौरी भैया के नेतृत्व में पार्षद प्रवीण कुमार जैन की उपस्थिति में प्रधानाध्यापक हितेंद्र सिंह परिहार, प्रमिला सिंह द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।जिसमें जोनल हेड सविता अग्रवाल, विनीता, उमा मिश्रा, सीमा, वर्षा, सुनीता, आई एस ओ अनमोल केसरवानी, कोषाध्यक्ष पूनम अग्रवाल ,अर्चना, अनामिका, पूजा, शिखा, पलक नायनी, नीति, शिखा, सोनल, जूही एवं बच्चों के अभिभावकों का स्वागत सत्कार कर स्वल्पाहार कराया गया डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ.वर्षा विनय कुमार ने इस विद्यालय के उन्नयन इतना अच्छा स्वरूप देने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी रविशंकर गौरी भैया की सराहना की एवं उदगम की पूरी टीम को ऐसे ही सामाजिक कार्य करने की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को जरूरत की सामग्री आगे भी सहयोग मिलता रहेगा। वार्ड पार्षद प्रवीण जैन द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस नेक काम की सराहना की उदगम क्लब की टीम ने शहर में बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किए और हमारे वार्ड में ऐसा उपयोगी कार्य किया जिसकी मैं तहे दिल से सुक्रिया करता हूं।

सतना रेलवे स्टेशन जंक्शन मे व्हीलचेयर प्रदान की

उदगम इनर व्हील क्लब ऑफ सतना उदगम ने सतना रेलवे स्टेशन जंक्शन मे व्हीलचेयर प्रदान की। क्लब की प्रेसिडेंट सोनल गोयनका सेक्रेटरी जूही अग्रवाल ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉक्टर वर्षा विनय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में दी । यह जानकारी अनामिका अग्रवाल द्वारा दी गई सतना रेलवे स्टेशन मे मुंबई से हावड़ा देल्ही तक मुख्य ट्रेनों का आवागमन होता है। इसमें ट्रेन से आने जाने वालों में बहुत से यात्रियों को व्हीलचेयर की आवश्यकता पड़ती है। उसी आवश्यकता को देखते हुए स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार अवस्थी एवं रेलवे के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में यैसे यात्रियों की सुविधा के लिए दो व्हीलचेयर कंपनी की दी गई। जिसमें मुख्य रुप से वरिष्ठ समाजसेवी रवि शंकर गौरी भैया के नेतृत्व में प्रवीण कुमार अवस्थी द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया जिसमें जोनल हेड सविता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पूनम अग्रवाल, आईएसओ अनमोल केसरवानी, पी पी अर्चना अग्रवाल, शिखा, पलक, नायनी गुप्ता, सोनल,जूही डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ.वर्षा विनय कुमार ने वरिष्ठ समाजसेवी रविशंकर गौरी भैया के सहयोग की सराहना की एवं उदगम की पूरी टीम को ऐसे ही सामाजिक मानवहित कार्य करने की प्रशंसा की। रेलवे स्टेशन जैसे स्थानों पर ऐसी आवश्यक सामग्री का आगे भी आवश्यकता पड़ने पर सहयोग मिलता रहेगा । रेल्वे अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया इस नेक काम की सराहना की उदगम क्लब की टीम को साधुवाद दिया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: नेशनल लोक अदालत 11 मई को

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की दूसरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *