Tuesday , May 28 2024
Breaking News

Satna: जनसुनवाई में 96 आवेदकों के प्रकरणों की हुई सुनवाई

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जन सुनवाई में संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव एवं डिप्टी कलेक्टर आरती यादव ने जिले के विभिन्न अंचलो से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के संबंध मे अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में कुल 96 आवेदन प्राप्त हुये।
जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, गरीबी रेखा से नाम काटने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, धान उपार्जन का भुगतान, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर आवेदक जनसुनवाई में पहुंचे। संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित निस्तारण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष शिविर 27 से 29 मार्च तक

मध्यप्रदेश शासन मंशा के अनुसार 31 मार्च 2023 तक सेवा निवृत्त हो रहे एवं पूर्व में सेवा निवृत्त हुए जिले के 155 कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जाना है। जिससे पीपीओ जारी किया जाकर पात्रतानुसार उनके स्वत्वो (पेंशन एवं उपादान) का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके। पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु 27 मार्च 29 मार्च तक जिला पेंशन कार्यालय सतना में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने सभी कार्यालय प्रमुख तथा आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उनके कार्यालय में सेवा निवृत्त कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए स्थापना प्रभारी एवं लिपिक साथ प्रकरण के आनलाइन एवं आफलाइन प्रस्ताव तथा सेवा पुस्तिका सहित नियत दिनांकों में कार्यावधि में उपस्थित होकर निराकरण सुनिश्चित कराये।

About rishi pandit

Check Also

Satna: सायबर क्राइम की घटनाओं को लेकर राज्य सायबर पुलिस द्वारा एडवायजरी जारी

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ सायबर क्राइम से संबंधित घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आम नागरिकों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *