Thursday , November 21 2024
Breaking News

Chaitra Navratri : चैत्र नवरात्रि पर 110 सालों बाद दुर्लभ संयोग, पूजा-साधना का मिलेगा पूर्ण फल

Tyohar chaitra navratri 2023 after 110 years rare coincidence on chaitra navratri worship of mata durga will be very fruitful: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश भर में चैत्र और शारदीय नवरात्रि का त्योहार पूरी आस्था और विश्वास के साथ मनाया जाता है। ये त्योहार देवी दुर्गा को समर्पित होता है और इन नौ दिनों में माँ के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 2023 की शुरुआत 22 मार्च 2023 को हो रही है और इसकी समाप्ति 30 मार्च 2023 को होगी। आपको बता दें कि इस बार के नवरात्रि बहुत ही ख़ास होंगे क्योंकि 110 साल बाद नवरात्रि पर महासंयोग का निर्माण हो रहा है।

बन रहा है महासंयोग

इस साल देवी दुर्गा का महापर्व, बहुत शुभ योगों में शुरु होने जा रहा है। इस दिन 4 योगों का निर्माण होगा और ऐसे समये में पूजा-अर्चना करने से भक्तों को माता का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा। नवरात्रि की शुरुआत शुक्ल योग में होगी और इसके बाद ब्रह्म योग बनेगा। ब्रह्म योग के तुरंत बाद इंद्र योग का भी निर्माण होगा। द्वितीय तिथि यानी 23 मार्च को सर्वार्थसिद्धि मंगल और यश योग बनने जा रहे हैं। वहीं तृतीया और अष्टमी को त्रिपुष्कर और मालव्य योग बनेंगे।

ज्योतिषीय योग

इस बार 110 साल बाद चैत्र नवरात्रि के दौरान प्रमुख ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होने जा रहा है, जो एक महासंयोग है। चैत्र नवरात्रि के दिनों में गजकेसरी योग, बुधादित्य योग, हंस योग, शश योग, धर्मात्मा और राज लक्षण योग भी रहेंगे। ऐसे शुभ संयोगों के कारण चैत्र नवरात्रि भक्तों के लिए विशेष फलदायी रहने वाली है।

भक्तों के बनेंगे काम

चैत्र नवरात्रि में देवी दुर्गा नौका पर सवार होकर अपने भक्तों के घर आएंगी और उनके समस्त कष्टों का अंत करेंगी। बता दें कि नौका पर देवी का आगमन भक्त के जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आता है। इनका प्रस्थान डोली पर होगा जिसे बहुत ही शुभ माना जाता है। इस बार के नवरात्रि पूरे 9 दिन तक चलेंगे और इसकी तिथियों में किसी भी तरह की कमी नहीं मिलेगी। यानी नवरात्रि में निरंतर 9 दिनों तक माँ के 9 स्वरूपों की श्रद्धाभाव से पूजा की जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

इस रूटीन को फॉलो करें, मिलेगी पॉजिटिव एनर्जी

फेस्टिवल्स खत्म हो जाएंगे और सोमवार से सब डेली रूटीन में लग जाएंगे। दिनचर्या का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *