Monday , May 6 2024
Breaking News

Anuppur: बिजुरी नगर पालिका में 7 करोड़ रुपये से अधिक का भ्रष्टाचार, FIR, उप यंत्री सहित 4 निलंबित

अनूपपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा अनूपपुर जिले की नगर पालिका बिजुरी में सामग्री खरीदी में सात करोड़ रुपये से अधिक के भ्रष्टाचार के मामले में तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ सहित एक दर्जन कर्मचारियों के विरुद्ध लोकायुक्त में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया है।

ई-नगर पालिका के माध्यम से होने वाले भुगतान को अध्यक्ष और सीएमओ ने मिलकर आफलाइन भुगतान कर दिया था। बिजुरी नगर पालिका में भ्रष्टाचार की शिकायतों के आधार पर जांच उपरांत प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव ने संयुक्त संचालक को दिए थे। शिकायत के बाद तीन सदस्यीय जांच दल बनाया गया था, जांच रिपोर्ट के बाद निलंबन आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश में नगर पालिका के तत्कालीन अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, सीएमओ मीना कोरी, उपयंत्री नीलेश सिंह, वंदना अवस्थी, मुख्य लिपिक शिव नरेश धनवार, सहायक राजस्व निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी, भंडार प्रभारी राम बिहारी मिश्रा, मस्टर रोल कर्मचारी संजय महतो, विनोद पांडेय, विनोद सोंधिया, लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री एनपी सिंह तथा सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्री रविंद्र यादव शामिल हैं।

साथ ही वंदना अवस्थी, शिव नरेश धनवार,राम बिहारी मिश्रा और प्रदीप द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है। रविंद्र यादव की सेवाएं पूर्व में ही समाप्त कर दी गई थीं। एमपी सिंह पर कार्यवाही के लिए पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखा गया है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: शहडोल में रेत माफिया ने एएसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा कर उतारा मौत के घाट

-ब्योहारी थाना क्षेत्र के ग्राम नौढिय़ा में सनसनीखेज वारदात-एडीजीपी ने ट्रैक्टर मालिक पर घोषित किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *