Monday , November 25 2024
Breaking News

Worship: इस वर्ष नवरात्र व रमजान एक साथ, 19 मार्च से शुरू होंगे पंचक

Bhopal festivals of worship this year navratri and ramadan together panchak will start from march: digi desk/BHN/भोपाल/ इस वर्ष नवरात्र और रमजान एक साथ आ रहे हैं। 22 मार्च बुधवार को माता मंदिरों में घट स्थापना होगी। ज्योतिषाचार्य आचार्य प्रधान ने बताया कि चैत्र नवरात्र 22 मार्च से शुरू हो रहे हैं। इस बार मातारानी का आगमन नौका से होगा। जिसे शुभ संकेत माना गया है।

चैत्र नवरात्र के साथ ही हिंदू नववर्ष का शुरू हो जाएगा। इस बार की चैत्र नवरात्र को बहुत खास माना जा रहा है, क्योंकि ये पूरे नौ दिन होगी। 22 से लेकर 30 मार्च तक नवरात्र है। 31 मार्च को दशमी के दिन पारण होगा।

नवरात्र से पहले पंचक

ज्योतिषाचार्य आचार्य प्रधान ने बताया कि नए साल के मुताबिक चैत्र नवरात्र से तीन दिन पहले 19 मार्च को दोपहर 11:16 से पंचक शुरू हो रहे हैं। पंचक का समापन 23 मार्च दोपहर 2:09 पर होगा। पंचक में कुछ कार्य वर्जित रहते हैं।

22 को चांद दिखा तो पहला रोजा 23 को

इस्लामी हिजरी 1444 वर्ष का नौवां महीना पवित्र रमजान शुरू होने जा रहा है। यदि 22 मार्च को शाबान की 29 तारीख यानी चांद रात को चांद दिखाई दिया तो 23 मार्च को रमजान महीने की पहली तारीख और पहला रोजा होगा। चांद दिखाई देते ही तराबी की नमाज शुरू हो जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

वास्तुदोष दूर करने के लिए लगाए तुलसी का पौधा

भारतीय संस्कृति में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व है जिसे बहुत पवित्र माना जाता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *