Friday , May 17 2024
Breaking News

MP: मिशनरी स्‍कूल में छात्राओं के यौन शोषण मामले पर CM सख्‍त, SP को हटाया

Bhopal mp news cm strict on sexual abuse of girl students in missionary school dindori sp removed: digi desk/BHN/भोपाल/ प्रदेश के डिडौंडी जिले के जुनवानी गांव में स्‍थित मिशनरी हायर सेकंडरी स्कूल में नाबालिग आदिवासी छात्राओं का यौन शोषण करने के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्‍त कार्रवाई की। उन्‍होंने डिंडौरी एसपी संजय सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में मिशनरी स्‍कूल के आरोपित प्राचार्य नान सिंह यादव को थाने से रिहा करने पर थाना प्रभारी विजय पाटले को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री इस पूरे घटनाक्रम और पुलिस की लापरवाही से बेहद नाराज थे। सीएम के निर्देश के बाद प्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा एसपी संजय सिंह के तबादले का आदेश जारी कर दिया गया। उन्‍हें पीएचक्‍यू भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के तौर पर पदस्‍थ किया गया है।

उल्‍लेखनीय है कि नईदुनिया ने शुरू से ही इस मामले में पुलिस की लापरवाही का उल्‍लेख किया था। इसके बाद यह कार्रवाई हुई।

गौरतलब है कि नाबालिग आदिवासी छात्राओं के यौन शोषण के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस शुरू से ही लीपापोती में जुटी थी। यही कारण रहा कि आरोपित प्राचार्य की गिरफ्तारी को सामान्य धाराओं का मामला बताकर थाने से रिहा कर दिया गया। जब रिहा किया गया था, उस समय खुद पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने थाना प्रभारी की कार्रवाई को जायज ठहराते हुए इसे कानून का पालन करना बताया था।

मामला सुर्खियों में आने के बाद राष्‍ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्‍यक्ष प्रियंक कानूनगो ने डिंडौरी पहुंचकर इस घटनाक्रम में पुलिस की लचर कार्रवाई को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी। उन्‍होंने पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेकर कलेक्टर सहित पुलिस अधीक्षक को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए थे।

About rishi pandit

Check Also

MP High Court: ‘दुष्कर्म-छेड़छाड़ की झूठी रिपोर्ट की धमकी देना, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की श्रेणी में’

Madhya pradesh jabalpur mp high court threatening to make false report of rape and molestation …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *