Sunday , April 28 2024
Breaking News

Satna: मेडीकल कॉलेज लोकार्पण और ‘शबरी महोत्सव’ कार्यक्रम में कानून व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना मेडीकल कॉलेज का लोकार्पण एवं शबरी जयंती के अवसर पर आयोजित कोल समाज का महा सम्मेलन केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में 24 फरवरी को संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने मेडीकल कॉलेज लोकार्पण समारोह और शबरी जयंती समारोह कार्यक्रम में कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर सेक्टरवार ड्यूटी लगाई है। सभी सेक्टर में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के साथ एक-एक सहायक अधिकारी भी तैनात किये गये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार मेडीकल कॉलेज के कार्यक्रम स्थल को 4 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सेक्टर क्रमांक 1 मेडीकल कॉलेज परिसर के आंतरिक भ्रमण के लिये एसडीएम उचेहरा एचके धुर्वे, से.क्र. 2 मेडीकल कॉलेज हेलीपैड के लिये एसडीएम रामनगर राजेश कुमार मेहता, से.क्र. 3 मेडीकल कॉलेज मंच और सभास्थल के लिये एसडीएम रघुराजनगर सुरेश कुमार गुप्ता और एसोसिएट प्रोफेसर अमरीश मिश्रा तथा सेक्टर क्रमांक 4 मेडीकल कॉलेज लोकार्पण स्थल के लिये कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण बीएल चौरसिया को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रभारी अधिकारी के साथ एक-एक सहायक अधिकारी भी नियुक्त रहेंगे।
शबरी जयंती पर आयोजित होने वाले कोल समाज महा सम्मलेन कार्यक्रम स्थल को 14 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सेक्टर क्रमांक 1 में तहसीलदार मीनाक्षी जायसवाल, से.क्र. 2 में तहसीलदार सुषमा रावत, से.क्र. 3 में नायब तहसीलदार अजीत तिवारी, से.क्र. 4 में नायब तहसीलदार आशुतोष मिश्रा, से.क्र. 5 में नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव, से.क्र. 6 में नायब तहसीलदार रामदेव साकेत, से.क्र. 7 में तहसीलदार हिमांशु भलावी, से.क्र. 8 में नायब तहसीलदार सुमित कुमार गुर्जर, से.क्र. 9 में नायब तहसीलदार हिमांशु शुक्ला, से.क्र. 10 में तहसीलदार अजयराज सिंह की ड्यूटी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रुप में लगाई गई है। इसी प्रकार सेक्टर क्रमांक 11 लोकार्पण, शिलान्यास और प्रदर्शनी स्थल के लिये एसडीएम रामपुर बघेलान सुधीर बैक, से.क्र. 12 ग्रीन हाउस के लिये एसडीएम नागौद धीरेन्द्र सिंह, से.क्र. 13 हेलीपैड के लिये एसडीएम अमरपाटन केके पांडेय एवं सेक्टर क्रमांक 14 मंच के लिये एसडीएम मझगवां पीएस त्रिपाठी को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। सेक्टर क्रमांक 1, 2, 3, 4 के लिये संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव प्रभारी अधिकारी होंगे।

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में रीवा संभाग के सभी जिले टॉप 10 में

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की फरवरी माह की ग्रेडिंग जारी कर दी गई है। इस ग्रेडिंग में रीवा संभाग के सभी जिले टॉप टेन जिलों में शामिल हैं। सीधी जिले को 89.46 कुल वेटेज स्कोर के साथ प्रदेश में चौथा तथा सिंगरौली जिले को 89.42 कुल वेटेज अंकों के साथ पांचवा अंक प्राप्त हुआ है। सतना जिले को 89.09 कुल वेटेज अंकों के साथ छठवां एवं रीवा जिले को 83.87 कुल वेटेज अंकों के साथ प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त हुआ है।


राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम महिदपुर में 23 को

पिछले ढाई माह में 13 लाख 50 हजार से अधिक को स्व-रोजगार

प्रदेश में 23 फरवरी को सभी 52 जिलों में हो रहे रोजगार दिवस कार्यक्रमों में हजारों व्यक्तियों को समारोहपूर्वक स्व-रोजगार के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जायेगी। राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम उज्जैन जिले के महिदपुर में होगा, जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान चयनित युवाओं को स्व-रोजगार स्थापना के लिए वित्तीय राशि के चेक और स्वीकृति-पत्र वितरित करेंगे। कार्यक्रम में एमएसएमई और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा भी शामिल होंगे।
13 लाख 58 हजार 795 व्यक्तियों को स्व-रोजगार के लिए 9868 करोड़ से अधिक की वित्तीय सहायता
एमएसएमई सचिव एवं उद्योग आयुक्त श्री पी. नरहरि ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की मंशा अनुरूप 4 नवंबर को हुए रोजगार दिवस कार्यक्रम के बाद अब तक 13 लाख 58 हजार 795 व्यक्तियों को विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं में 9868 करोड़ 30 लाख रूपये से अधिक राशि की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है।

About rishi pandit

Check Also

Rewa: अमेठी में ट्रैक्टर ट्राली पलटी, रीवा निवासी चालक समेत दो की मौत

रीवा,भास्कर हिंदी न्यूज़/ गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर बृहस्पतिवार को ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चंदौकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *