Tuesday , July 9 2024
Breaking News

MP: भागवत कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 4 की मौत, 28 घायल

MP, sheopur accident tractor trolley full of devotees overturned four killed 28 injured: digi desk/BHN/श्योपुर/ सांड गांव में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के समापन असवर पर भंडारे में प्रसादी पाकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली में सवार श्रद्धालुओं में से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 28 लोग घायल हुए हैं।

घायलाें को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद रघुनाथपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सांड गांव में केवट समाज के लोगों ने भागवत कथा बैठाई थी, जिसके समापन अवसर पर भंडारा आयोजित किया गया था।

इसमें मुरैना जिला के टेंटरा गांव लोग ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर भंडारे में प्रसादी पाने आए थे। भंडारे की प्रसादी पाने के बाद रविवार को यह सभी लोग हंसी-खुशी वापस लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार में दौड़ रही ट्रैक्टर-ट्राली इकडोरी मोड़ से गोरस-श्यामपुर हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि वृद्ध महिला की जिला अस्पताल इलाज के लिए लाते समय मौत हुई, वहीं 28 से 30 लोग घायल हुए हैं, जिनकाे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इनकी हुई मौत

ट्रैक्टर-ट्राली पलटने की घटना में संदीप केवट 14 वर्ष, रेखा केवट 28 वर्ष, हाकिम केवट 35 वर्ष निवासी राधेन कैमारा की मौके पर ही मौत हो गई। महिला कम्मूदी बाई 60 वर्ष निवासी नितनवास की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

ये हुए घायल

हादसे में जो लोग घायल हुए हैं उनमें 55वर्षीय पप्पू वर्ष पुत्र जगनू केवट, 45 वर्षीय सुशीला पत्नी पप्पू केवट, 25 वर्षीय नरेश पुत्र रामस्वरूप केवट निवासी कांसेड राजस्थान, 25 वर्षीय गीता पत्नी उमेश केवट, 14 वर्षीय रबीना पुत्री उमेश केवट, 14 वर्षीय सूरज पुत्र बंटी केवट, 13 वर्षीय सचिन पुत्र बंटी केवट निवासी राधेन कैमारा, 60 वर्षीय रामदयाल पुत्र पतराम निवासी रामबाडी, 50 वर्षीय लोगश्री पत्नी अमरा निवासी रहूगांव, 25 वर्षीय चरणदी पत्नी रामलखन निवासी रहू गांव, 35 वर्षीय हलके पुत्र विशाल निवासी घूघस , 30वर्षीय कल्ला पुत्र परीक्षित निवासी राधेन कैमारा, 30 वर्षीय रेखा पत्नी हल्के निवासी घूघस, 16 वर्षीय खैरी पुत्री विशाल निवासी घूघस, 44 वर्षीय कान्हा पुत्र हल्के निवासी घूघस, राधा पत्नी हल्के निवासी घूघस, 50 वर्षीय उम्मेदी पत्नी हरीसिंह निवासी राधेन, 53 वर्षीय हरीसिंह पुत्र चिंरोजी, 12 वर्षीय रवि पुत्र जल्लू, बंडा पुत्र रामफूल, 12 वर्षीय रंजीत पुत्र शिव सिंह, 14 वर्षीय ध्रुव पुत्र हाकिम, 14 वर्षीय अंकेश पुत्र जगमोहन निवासी राधेन, 60 वर्षीय पांच्या पुत्र पप्पू केवट निवासी राधेन केमाराकलां जिला मुरैना शामिल है।

About rishi pandit

Check Also

MP: 120 रुपए किलो हुआ टमाटर, मंडी में माल नहीं, आलू-प्याज और लहसुन भी महंगे

Madhya pradesh indore indore news mandi bhav today tomato potato aalu tamatar lahsun: digi desk/BHN/इंदौर/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *