सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 11 फरवरी शनिवार को उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
सतना जिले में वर्ष की पहली नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतीश चंद्र राय ने किया किया। प्रभारी प्रधान जिला न्यायाधीश ने नेशनल लोक अदालत की शुभकामनायें देते हुये कहा कि लोक अदालत क्षमा का पर्व है। सभी प्रकरणों का आपसी सौहार्द के साथ प्रकरणों का निराकरण करवायें। नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिये 41 खंडपीठों का गठन किया गया था। जिसमें चेक अनादरण के मामले, मोटर बीमा, बिजली चौरी, बैंक वसूली, वैवाहिक मामले, प्री-लिटिगेशन प्रकरणों सहित अन्य सिविल एवं राजीनामा योग्य प्रकरणों का आपसी सौहार्द पूर्ण तरीके से निराकरण किया गया।
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं प्रधान जिला न्यायाधीश के निर्देशन में संपन्न नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित 929 एवं प्रिलिटिगेशन के 393 प्रकरणों को मिलाकर कुल 1322 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें 8 करोड़ 1 लाख 32 हजार 944 रुपये के अवार्ड पारित किये गये।
विधायक ट्राफी 2023 अमरपाटन का समापन समारोह 13 फरवरी को
विधायक ट्राफी 2023 अमरपाटन का समापन समारोह 13 फरवरी को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामखेलावन कोल के मुख्यातिथ्य तथा आयुक्त रीवा संभाग अनिल सुचारी, कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता एवं जिले के अन्य गणमान्य अतिथियों की विशेष मौजूदगी में संपन्न होगा।
गौरतलब है क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के नेतृत्व में विगत 31 जनवरी से विधायक ट्राफी खेल का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे समूचे विधानसभा क्षेत्र के युवा खिलाड़ी साथियों द्वारा क्रिकेट, बॉलीबाल, कब्बडी, एथलेटिक्स, आदि खेलो में सहभागिता की जा रहा है।
समापन समारोह के दौरान क्रिकेट का फाइनल मैच ग्राम पंचायत बर्रेह विकासखण्ड अमरपाटन एवं ग्राम पंचायत बेल्हाई विकासखण्ड रामनगर के बीच खेला जायेगा। वही कबड्डी में बालक वर्ग में ग्राम पंचायत परसवाही एवं ग्राम पंचायत धौरहरा, बालिका वर्ग में सुआ एवं खेल युवा विभाग की टीम के बीच मैच होगा। इसके अलावा एथलेटिक्स मे विधानसभा क्षेत्र के 700 से ज्यादा प्रतिभागी 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर दौड़ में शामिल होगे। बॉलीबॉल खेल के आयोजन पूरे हो चुके है। जिसमे ग्राम पंचायत डिठौरा की टीम झिन्ना की हरा कर विजेता रही।
विकास रथ यात्राः आठवें दिन 52 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्रा
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में 25 फरवरी तक विकास यात्रा का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सतना जिले के निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार आठवें दिन 12 फरवरी को 52 ग्रामों में विकास यात्रा निकाली जायेगी।
राज्य शासन के निर्देशानुसार आठवें दिन जिले में यह विकास यात्रा 6 विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक निकाली जाएगी। जिसमें 52 ग्राम कव्हर होंगी। विकास यात्रा के रुटचार्ट के अनुसार विधानसभा रैगांव के 4 गांव सेमरवारा, मझगवां, हड्हा तथा बाबूपुर, मैहर के 5 गांवों कल्याणपुर, जीतनगर, बरही, पिपरीकलां, सोनवारी, चित्रकूट विधानसभा के 4 गांवों देवलहा, मझगवां, चितहरा, बरहा तथा रामपुर बघेलान विधानसभा के 7 गांवों रघुनाथपुर, रामनगर, मझियार, बेला, छिबौरा, मढ्ी, बरती में विकास यात्रा निकलेगी। इसी प्रकार विधानसभा नागौद के 14 गांवो में आठवें दिन विकास यात्रा निकाली जायेगी। इनमें पिपरीकलां, अकहा, अकही, कुदहरीकला, कुंदहरीखुर्द, नौगवां, देवार, मैनहा, भरहुत, ददरी, बटैयाखुर्द, मतरीपतौरा, सहिजनाकोठार, लगरगवां, मतरी बरमेन्द्रनाथ ग्राम शामिल हैं। जबकि अमरपाटन विधानसभा के 18 गावों में पडवी, डिघियाकलां, मडकरा, पुरैना, हरदुआ, जागीर, गंजास, रझौडी,, देवरीखुर्द, देवरीकला, रसादेवरा, छिरहा, मसमासीखुर्द, मसमासीकलां, मिरगौती, बडवार, बटैया, चन्द्रवार गांवों में विकास यात्रा निकाली जायेगी।