Thursday , January 16 2025
Breaking News

Satna: विकास कार्यों की सौगात के साथ बढ़ रही है विकास यात्रा- रामखेलावन पटेल


अमरपाटन विधानसभा की विकास यात्रा में राज्यमंत्री हुये शामिल

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा के माध्यम से हर पात्र हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ देने का काम किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में जो हितग्राही चिन्हित किये गये थे। उन्हें हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। राज्यमंत्री श्री पटेल शुक्रवार को विधानसभा अमरपाटन के ग्राम सोनाड़ी में छठवे दिन की विकास यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज्यमंत्री श्री पटेल ने प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणजनों को जानकारी देते हुये कहा कि सरकार सभी क्षेत्रो और सर्व समाज के विकास और कल्याण के कार्य में दिन-रात प्रयासरत है। चाहे वो महिलाओं के सशक्तिकरण की बात हो या किसानो की आर्थिक उन्नति हो। सभी के कल्याण के दृष्टिगत योजनाये बनाई जा रही हैं और उनका क्रियान्वयन धरातल पर किया जा रहा है।

राज्यमंत्री ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास

पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने विकास यात्रा के छठवें दिन के क्रम में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें 14 लाख 84 हजार रुपए लागत का नवीन पंचायत भवन सोनाडी, 3 लाख 62 हजार रुपए लागत की पीड़ीएस भवन सोनाडी की बाउंड्री वॉल, 2 लाख 35 हजार रुपये का सार्वजनिक शौचालय, 1 लाख 84 हजार की पानी टंकी निर्माण एवं 3 लाख 44 हजार रुपये लागत के कचरा शेड, ग्राम कोलडिहा में 3 लाख 33 हजार रूपए लागत से निर्मित सार्वजनिक स्वच्छता परिसर, ग्राम पंचायत सोहौला अंतर्गत 1 लाख 88 हजार रुपए लागत की पीसीसी नाली निर्माण, हिनौता में 7 लाख 80 हजार रुपए लागत के आगनवाड़ी भवन निर्माण तथा ग्राम पंचायत गैलहरी में 14 लाख 47 हजार रुपये लागत के अमृत सरोवर तालाब का लोकार्पण शामिल है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सोनाडी के बगदरी में 7 लाख 80 हजार की लागत के आंगनवाडी भवन, ग्राम बगदरी 8 लाख 75 हजार रूपए लागत की तीन नग पुलिया निर्माण तथा 2 लाख रुपए लागत के खेत तालाब कार्य का भूमिपूजन राज्यमंत्री श्री पटेल ने किया। विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री श्री पटेल ने विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का भी वितरण किया। अमरपाटन विधानसभा अंतर्गत शुक्रवार को ग्राम बडखोहरा नंबर-1, बडखोहरा नंबर-2, बगदरी नंबर-2 और 3, कोल्डिहा-2, कोगिहा, सोनाड़ी, बरदहा, सेंदुरा, दिवरामोलहाई, हिनौती, मुनगहा, झिरिया, मौहासा, कुम्हरवार, सोहौला, भेड़रा, चितहा और गैलहरी में विकास यात्रा निकाली गई।

तना नगर निगम के 4 वॉर्डों में निकली विकास यात्रा

राज्य शासन के दिशा-निर्देशानुसार विकास रथ यात्रा जिले के गांव-गांव और नगर-नगर पहुंचकर शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर रही है। विकास यात्रा के छठवें दिन शुक्रवार को सतना विधानसभा अंतर्गत नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 24, 25, 40, 41 में निकाली गई। इस दौरान वार्ड क्रमांक 24 में 7 लाख 81 हजार रुपये लागत की पुलिया निर्माण का भूमिपूजन भी किया गया। वार्डो में निकाली गई विकास यात्रा के दौरान महापौर योगेश ताम्रकार ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में वार्डवासियों को जानकारी दी और वंचित हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने आवेदन करने का आग्रह किया। विकास यात्रा में स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, पूर्व महापौर ममता पांडेय, विमला पांडेय, विजय तिवारी, उमेश सिंह सहित वार्डो के पार्षदगण, स्थानीय और जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई।

विकास रथ यात्राः सातवें दिन 47 ग्रामों और 15 नगरीय वार्डों में निकलेगी विकास यात्रा

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सतना जिले के निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार सातवें दिन 11 फरवरी को 47 ग्रामों तथा नगरीय निकाय के 15 वार्डो में विकास यात्रा निकाली जायेगी।
राज्य शासन के निर्देशानुसार सातवें दिन जिले में यह विकास यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक निकाली जाएगी। जिसमें 47 ग्राम कव्हर होंगी। विकास यात्रा के रुटचार्ट के अनुसार विधानसभा रैगांव के 6 गांव रेरुआकला, रेरुआखुर्द, गिंजारा, खैरा, बारापत्थर, खखरौंधा, मैहर के 11 गांव लुढ़ौती, इटमा, धतूरा, खैरा, हिनौताकला, नकतरा, पोंड़ी, कुटाई, करइया, बिजुरिया डांडी, चित्रकूट विधानसभा के 5 गांव भठवा, महतैन, पुतरीचुआ, कैल्हौरा, पटनाखुर्द तथा रामपुर बघेलान विधानसभा के 7 गांव जनार्दनपुर, बगहाई, बैरिहा, जमुना, चोरमारी, तपा और खारी में विकास यात्रा निकलेगी। इसी प्रकार विधानसभा नागौद के 18 गांवो में सातवें दिन विकास यात्रा निकाली जायेगी। इनमें गोवराव खुर्द, गोवरावकला, बिहटा, खूंझा, पाल्हनपुर, बिजहरा, गोरिया, सोहरिया, टिट्हीडांडी, इटहाखोखर्रा, खोह, मझगवां, मुंगहनीकला, सोता, मुंगहनीद्वारा एवं धनिया ग्राम शामिल हैं। जबकि अमरपाटन विधानसभा अंतर्गत नगर परिषद न्यूरामनगर के सभी 15 वार्डों में विकास यात्रा निकाली जायेगी।

शासन की योजनाओं को प्रचार करते नागौद विधानसभा में निकाली गई विकास यात्रा

विकास यात्राओं का सिलसिला अनवरत जारी है। नागौद विधानसभा में 5 दिन के सफल क्रियान्वयन के उपरांत छठवे दिन की विकास यात्रा शुक्रवार को ग्राम पंचायत जिगनहट पहुंची। जिगनहट में 1.46 लाख लागत के ग्रेवाटर हार्वेस्टिंग और 1.16 लाख रुपये लागत से निर्मित सोकपिट का लोकार्पण किया गया। जिगनहट के बाद विकास यात्रा वीरपुर ग्राम पंचायत पहुंची। यहां कन्या पूजन के उपरांत लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही 3 लाख 42 हजार रुपये लागत की पीसीसी सड़क का लोकार्पण किया गया और शासन द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी दी गई। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पोंड़ी में 4 लाख 59 हजार रुपये लागत की पीसीसी रोड एवं ग्राम पंचायत भरहटा में 1 लाख 66 हजार रुपये लागत से निर्मित चबूतरा का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम हेमकरण धुर्वे, तहसीलदार मीनाक्षी जायसवाल, जनपद सीईओ प्रभा टेकाम, विधायक प्रतिनिधि भागवेन्द्र सिंह परिहार, अरविन्द सिंह, मकसूदन पांडेय, सरपंच शिवेन्द्र सिंह, सचिव तरुण मिश्रा सहित अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

विकास कार्यों की सौगात के साथ रामपुर बघेलान विधानसभा में निकली विकास यात्रा

विकास यात्रा के छठवें दिन विधानसभा रामपुर बघेलान की विकास रथ यात्रा का शुभारंभ ग्राम पंचायत करमऊ हुआ। करमऊ में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकास यात्रा के कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों को शासन की विकास योजनाओं और कार्यक्रमों से अवगत कराया गया। करमऊ के उपरांत विकास यात्रा ग्राम सिजहटा पहुंची। सिजहटा में 11 लाख 94 हजार रुपये लागत से बनने वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का भूमिपूजन किया गया। इसी प्रकार हिनौती में विकास यात्रा कार्यक्रम में 7 लाख रुपये लागत के आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण, 5 लाख 50 हजार रुपये लागत की माध्यमिक शाला हिनौती की बाउण्ड्रीवाल तथा 7 लाख रुपये लागत की दो पीसीसी रोड का भूमिपूजन किया गया।
विकास यात्रा आगे बढ़ते हुये ग्राम पंचायत मनकहरी में 5.57 लाख रुपये लागत से प्राथमिक शाला मनकहरी में पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य, 8.87 लाख रुपये लागत के प्राथमिक शाला हिनौता में पेवर ब्लॉक निर्माण, वार्ड नंबर-2 मनकहरी में 5.95 लाख रुपये लागत की पीसीसी रोड, 5 लाख रुपये लागत से आरसीसी नाली का निर्माण एवं 80 हजार रुपये लागत के 5 नग सोकपिट का काम शामिल है। साथ ही ग्राम पंचायत बठिया अंतर्गत ग्राम बम्हौरी के 19 लाख रुपये लागत के सभागार सेट का लोकार्पण किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने सितपुरा से 6वें दिन की विकास यात्रा का किया शुभारंभ

प्रदेश में 25 फरवरी तक आयोजित हो रही विकास यात्रा में विकास योजनाओं के भूमिपूजन, शिलान्यास हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पात्र हितग्राहियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित भी किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को रैगांव विधानसभा क्षेत्र की छठवें दिन की विकास यात्रा का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने ग्राम पंचायत सितपुरा से किया। छठवें दिन रैगांव विधानसभा की विकासयात्रा इटमा, लालपुर, रजरवारा, नवस्ता और मौहारी ग्राम पंचायत से होकर गुजरी। रजरवारा में 29 लाख रुपये लागत से 2 गांवों की नल जल योजना का लोकार्पण किया गया। साथ ही मौहारी में 3 लाख रुपये लागत की पीसीसी रोड का भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, सभापति जैव विविधिता प्रबंधन समिति सुभाष चंद्र बुनकर, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पराज बागरी, प्रतिमा बागरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

चित्रकूट के 4 गांवों में निकली विकास रथ यात्रा

राज्य शासन के निर्देशानुसार विकास यात्राओं का आयोजन प्रदेश के सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में किया जा रहा है। चित्रकूट विधानसभा अंतर्गत छठवें दिन विकास यात्रा की शुरुआत ग्राम पंचायत झरी से हुई। इसके उपरांत विकास यात्रा ग्राम पड़री, लालपुर और ब्रम्हीपुर पहुंची। विकास यात्रा के दौरान जनसमुदाय को शासन की विभिन्न योजनाओं लाभ दिलाने आवेदन भी प्राप्त किये गये। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, पन्नालाल अवस्थी, चंद्रकमल त्रिपाठी, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, सीईओ जनपद सुलभ सिंह पुसाम सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मैहर विधानसभा के गांवों में निकली विकास रथ यात्रा

विकास यात्रा के 5 दिन के सफल आयोजन के उपरांत छठवें दिन मैहर विधानसभा के 7 गांवों में विकास यात्रा निकाली गई। इनमें सेमरा, गोरइयाकला, कुसेड़ी, भरौली, इटहरा, भैंसासुर, खेरवाकला, बेरमा, कन्हवारा ग्राम पंचायत शामिल है। विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत खेरवकला में पंचायत भवन का लोकार्पण, बेरमा में अमृत सरोवर का शिलान्यास और ग्राम खोह में सीसी रोड का लोकार्पण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, श्रीकांत चतुर्वेदी, संतोष सोनी, एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *