
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ शून्य से 18 वर्ष तक के हृदय रोग से पीड़ित बच्चों की जांच एवं उपचार के लिये मेट्रो सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल जबलपुर के सहयोग से गुरुवार को निःशुल्क परीक्षण एवं ईको जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में आरबीएसके टीम द्वारा पूर्व में चिन्हित पाये गये बच्चों का परीक्षण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने बताया कि हृदय रोग से पीड़ित 86 बच्चो का शिविर में रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें से 35 बच्चे सर्जरी के लिये चिन्हित पाये गये। 5 बच्चे हायर सेंटर रेफर तथा 10 बच्चे मेडीकल इलाज के लिये चिन्हित किये गये हैं। इस अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ सुनील कारखुर, डॉ निर्मला पांडेय, डॉ मीना सिंह सहित अस्पताल के चिकित्सकगण उपस्थित रहे।
संयुक्त भर्ती परीक्षा वर्ग-2022 का आयोजन 13 से 15 फरवरी तक
जिले के 3 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी परीक्षा
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा समूह-2 एवं समूह-3 स्वच्छता निरीक्षक, कनिष्ठ एवं समकक्ष पदों की सीधी भर्ती एवं बैकलॉग भर्ती के लिये संयुक्त परीक्षा वर्ग-2022 का आयोजन 13 फरवरी से 15 फरवरी तक जिले के 3 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक) किया जायेगा। यह परीक्षा मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरुप संपन्न होगी। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को अपनी उपस्थिति परीक्षा शुरु होने के एक घंटे पूर्व दर्ज करानी होगी। रिपोर्टिंग टाइम सुबह की पाली में प्रातः 7 से 8 बजे तक और द्वितीय पाली में दोपहर 12ः30 बजे से 1ः30 बजे तक रहेगा।
कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा परीक्षा के सफल संचालन के लिये केन्द्रवार प्रशासनिक ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेशानुसार श्रीरामा कृष्णा कॉलेज भरहुत नगर सतना के लिये संयुक्त कलेक्टर हेमकरण धुर्वे, आदित्य कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड साइंस महदेवा रोड सतना के लिये डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे तथा विन्ध्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड सांइस करही रोड अमौधा के लिये अनुविभागीय अधिकारी रघुराजनगर (ग्रामीण) सुरेश कुमार गुप्ता को प्रशासनिक आब्जर्वर (उड़नदस्ता) नियुक्त किया गया है। समस्त परीक्षा केंद्रों के लिये सुरक्षा समन्वयक का दायित्व सीएसपी महेन्द्र सिंह चौहान को दिया गया है। नियुक्त किये गये प्रशासनिक आब्जर्वर (उड़नदस्ता) परीक्षा दिनांक को आवंटित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहकर शासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।