Thursday , May 9 2024
Breaking News

Satna: सतना नगर के 4 वॉर्डो में घूमी विकास रथ यात्रा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना विधानसभा क्षेत्रांतर्गत चौथे दिन विकास यात्रा सतना शहर के 4 वार्डों में निकाली गई। विकास यात्रा के रथ ने शहर के वार्ड क्रमांक 11, 12, 14 और 15 का भ्रमण किया। विकास यात्रा में महापौर योगेश ताम्रकार, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, पूर्व महापौर ममता पांडेय, विमला पांडेय, विजय तिवारी, रत्नाकर चतुर्वेंदी, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही सहित वार्ड पार्षद, स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे। विकास यात्रा के दौरान महापौर द्वारा वार्ड वासियों को शासन की योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित हितग्राहियों के आवेदन पत्र प्राप्त किये गये एवं मौके पर निराकृत हो सकने वाले आवेदनों का निराकरण भी किया गया। विकास यात्रा के दौरान टपरिया बस्ती निवासी रंगलाल बंसल को ट्राईसिकिल भी प्रदान की गई।

विकास रथ यात्राः पांचवे दिन 53 ग्राम पंचायतों और 3 नगरीय वार्डों में निकलेगी विकास यात्रा

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सतना जिले के निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार पांचवें दिन 9 फरवरी को 53 ग्राम पंचायतों तथा नगर पालिक निगम सतना के 3 वार्डो में विकास यात्रा निकाली जायेगी।
राज्य शासन के निर्देशानुसार तीसरे दिन जिले में यह विकास यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक निकाली जाएगी। जिसमें 62 ग्राम पंचायत कव्हर होंगी। विकास यात्रा के रुटचार्ट के अनुसार विधानसभा रैगांव की 5 ग्राम पंचायतों उमरहट, हिलौंधा, डाम्हा, बचवई, छींदा, मैहर की 6 ग्राम पंचायतों सेमरा, रैगवां, घुनवारा, महेदर, मतवारा, भमरहा, चित्रकूट विधानसभा की 5 ग्राम पंचायतों सिंहपुर, नकैला, सांडा, मलगौसा, पिण्ड्रा तथा अमरपाटन की 17 ग्राम पंचायतों नारायणपुर, मझगवां, अराजी हटवा, हटवा कोठार, गुलवार कोठार, गौहानी, गोविन्दपुर, मोहरवा, कर्रा, पिपरी दक्षिण, पिपरी उत्तर, पिपरी कोठार, गंगासागर, गिधैला पहाड़, गिधैली, गिधैला और न्यूदेवराजनगर ग्राम में विकास यात्रा निकलेगी। इसी प्रकार विधानसभा नागौद की 14 ग्राम पंचायतों में तीसरे दिन विकास यात्रा निकाली जायेगी। इनमें मानिकपुर, लालपुर, अमिलिया, नंदहा, पनगरा, पनगरी, अटरा, पिपरोखर, तुर्री, सेमरिहा, भर्री, डढ़िया, चकहट और चकहटा ग्राम शामिल हैं।
विकास यात्रा पांचवे दिन सतना विधानसभा क्षेत्रातंर्गत नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 22, 23, 42 को कव्हर करेगी। जिसके अनुसार विकास यात्रा जवान सिंह कॉलोनी से शुरु होकर दुर्गा मंदिर से कृष्ण नगर होते हुये छोटी सरस्वती स्कूल के बगल से नारायण कुटी, सरस्वती स्कूल के बगल वाले मार्ग से होते हुये संग्राम कॉलोनी मुख्य मार्ग, रीवा रोड, स्टार ऑटोमोबाइल के बगल से हाउसिंग बोड कॉलोनी से होकर नगर निगम सामुदायिक भवन में समाप्त होगी। जबकि रामपुर बघेलान विधानसभा अंतर्गत 6 ग्राम पंचायतों मलगांव, घुघचिहाई, बरदाडीह, खम्हरिया, गजिगवां और गढ़वाखुर्द में विकास यात्रा निकाली जायेगी।

About rishi pandit

Check Also

Satna: बाल विवाह करने पर होगी सजा और जुर्माना

बाल विवाह की सूचना कंट्रोल रुम के दूरभाश 07672-494353 पर दे सकते हैं नागरिक सतना,भास्कर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *