Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna: विकास यात्रा में सभी को जोंड़े तथा सकारात्मक माहौल बनायें- कलेक्टर


समय-सीमा पत्रकों की समीक्षा बैठक संपन्न

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रकों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास यात्रा से सभी को जोंड़े तथा सकारात्मक माहौल बनायें तथा इसके सभी सहयोगी बनें। विकास यात्रा में सभी विभागों के अधिकारी गांव-गांव, शहर-शहर में आयोजित विकास यात्रा में जायें। विकास यात्रा के दौरान शासन के कार्यों की जानकारी आमजन को दें। शासकीय उचित मूल्य दुकानों, आंगनवाड़ी केंद्रों तथा निर्माण कार्यों को देखें। विकास यात्रा के दौरान प्राप्त आवेदनों, शिकायतों का निराकरण करें तथा मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत पात्र हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त करें। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, एसडीएम एवं सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन की विभागवार, तहसीलवार एवं जनपद पंचायतवार समीक्षा करते हुये बताया कि जिले की ग्रेडिंग 15वें स्थान पर है। सभी विभागीय अधिकारी लंबित प्रकरणों का संतुष्टिपूर्ण और व्यक्ति रुचि लेकर निराकरण करें तथा प्रयास करें कि जनवरी 2023 की स्थिति में लंबित शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें, इससे जिले की ग्रेडिंग सुधरेगी। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन में 50 दिवस, 100 दिवस तथा 300 दिवस की लंबित शिकायतों की भी समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार समाधान ऑनलाईन की शिकायतों की समीक्षा कर निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी मिलकर सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण करें।
कलेक्टर श्री वर्मा ने जल जीवन मिशन, रेट्रोफिटिंग, नवीन नल जल योजना, स्कूल और आंगनवाड़ी में जल जीवन मिशन के कार्यों, बाणसागर ग्रामीण जल प्रदाय योजना, पीडीएस के तहत खाद्यान्न वितरण, केवाईसी मे मोबाईल सीडिंग कराने, आयुष्मान कार्ड, समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान के लंबित भुगतान तथा पीएम आवास (शहरी एवं ग्रामीण) योजना की नगर पंचायत एवं विकासखंडवार समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी समय-समय पर किश्त जारी कर निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

विकास रथ यात्राः तीसरे दिन 64 ग्राम पंचायतों और 19 नगरीय वार्डों में निकलेगी विकास यात्रा

मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सतना जिले के निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार तीसरे दिन 7 फरवरी को 64 ग्राम पंचायतों तथा नगर पालिक निगम सतना के 4 वार्डो एवं नगर परिषद रामपुर बघेलान के 15 वार्डों में विकास यात्रा निकाली जायेगी।
राज्य शासन के निर्देशानुसार तीसरे दिन जिले में यह विकास यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक निकाली जाएगी। जिसमें 64 ग्राम पंचायत कव्हर होंगी। विकास यात्रा के रुट चार्ट के अनुसार विधानसभा रैगांव की 6 ग्राम पंचायतों पनगरा, कोटा, रौंड़, दुर्गापुर, उसरार, महतैन, मैहर की 6 ग्राम पंचायतों धनेड़ीखुर्द, बिनैका, पकरिया, गुगड़ी, पाला, रोहनिया खुर्द, चित्रकूट विधानसभा की 7 ग्राम पंचायतों पाथरकछार, रानीपुर, नरदहा, खोही, चुवा, मियामऊ, कंदर तथा अमरपाटन की 17 ग्राम पंचायतों झिन्ना, कोलान टोला, जट्ठहा टोला, चौधरान टोला, देवदही, मर्यादपुर, ढबरई, उचेंहरा, नौगांव नंबर-1, 2, 3, 4, गुलवार गुजारा, खोमरहा, छिरहाई, रानीकांप और अरगट ग्राम पंचायत में विकास यात्रा निकलेगी। इसी प्रकार विधानसभा नागौद की 28 ग्राम पंचायतों में तीसरे दिन विकास यात्रा निकाली जायेगी। इनमें कलावलपाठा, देवगुना, कड़िया, बंझिर, शिवरामपुर, गुढ़ा, बिचवा, अमिलिया, पन्नी, कुल्हरियाखुर्द, कोटराहीखुर्द, कोटराहीकला, कोरदरा, टटियाझिर, तिघरापाठा, खम्हरिया, मोहन्ना, गुंझिर, भुमरा, कारीमाटी, सखौंहाखुर्द, भुरुहरा, गड़री, मड़फई, पिपरा, महाराजपुर और झिरिया ग्राम शामिल हैं।
विकास यात्रा तीसरे दिन सतना विधानसभा क्षेत्रातंर्गत नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 11, 12, 14, 15 को कव्हर करेगी। जिसके अनुसार विकास यात्रा घूरडांग हाई स्कूल से बस्ती होते हुये, सीमेंट फैक्ट्री के पीछे वाले मार्ग से सेमरिया रोड, बदखर बस्ती, पॉलिटेक्निक कॉलेज के दक्षिणी मार्ग से खेरमाई मंदिर के सामने वाले मार्ग से होते हुये आरपीएस स्कूल, चार मंदिर वाली गली से मंडी रोड, जेल रोड होते हुये ओपेन जेल की पीछे वाली बस्ती में समाप्त होगी। जबकि रामपुर बघेलान विधानसभा अंतर्गत नगर परिषद कोटर के 15 वार्डों में 8 किलोमीटर की विकास यात्रा निकाली जायेगी।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *