5 फरवरी से गांवो और शहरी क्षेत्रों में शुरु होगी विकास यात्रा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने 5 फरवरी से शुरु हो रही विकास यात्रा के सफल क्रियान्वयन के लिये विधानसभा क्षेत्रवार नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये हैं। जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र/नगर निगम सतना के वार्डो में निकलने वाली विकास रथ यात्रा के क्रियान्वयन के लिये उपायुक्त नगर निगम भूपेंद्र देव परमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र नागौद के लिये अनुविभागीय अधिकारी धीरेन्द्र सिंह एवं एचके धुर्वे, अमरपाटन के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजेश मेहता एवं केके पांडेय, रामपुर बघेलान के लिये अनुविभागीय अधिकारी सुधीर बैक, मैहर के लिये अनुविभागीय अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, चित्रकूट के लिये अनुविभागीय अधिकारी पीएस त्रिपाठी तथा विधानसभा रैगांव के लिये अनुविभागीय अधिकारी धीरेन्द्र सिंह और सुरेश कुमार गुप्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि विधानसभा क्षेत्र से संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगर परिषद के मुख्य नगर परिषद अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा विकास यात्रा के लिये समन्वयक अधिकारी संबंधित जनपद में पदस्थ जनअभियान परिषद के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर को नियुक्त किया गया हैं।
विकास यात्रा के दौरान संचालित की जाने वाली गतिविधियाँ
विकास रथ यात्रा के दौरान वार्ड/गांव के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया जायेगा। विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के हितग्राहियों के साथ योजना के लाभ मिलने के पूर्व की स्थिति एवं लाभ मिलने के पश्चात उनकी स्थिति में परिवर्तन पर संवाद, नगर में नागरिकों, किसानों, मजदूरों, विद्यार्थियों, महिलाओं, स्व-सहायता समूहों आदि के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई अभिनव पहल और उनकी सफलता की कहानियों पर चर्चा की जायेगी। विकास यात्रा के दौरान केन्द्र और राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं और उनके लाभों के बारे में आम नागरिकों को जानकारी दी जायेगी एवं योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा नगर के विकास के लिए किए गए कार्यों से जनता को अवगत कराते हुए भविष्य की विकास रणनीतियों पर चर्चा की जायेगी। विकास यात्रा के दौरान स्व-सहायता समूहों, शिक्षक पालक संघ के सदस्यों, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स के सदस्य, विभिन्न समूहों को भी सम्मिलित करते हुए उनके द्वारा स्थानीय स्तर पर किए जा रहे अच्छे कार्यों का अवलोकन भी किया जायेगा। यात्रा के रूट में आने वाली शासकीय संस्थाओं जैसे स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाड़ी, विद्यालय, राशन की दुकान, पुलिस थाना, पशु चिकित्सालय, आदि का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने तथा अधोसंरचना में सुधार आदि के लिए सुझाव भी प्राप्त किए जायेंगे। साथ ही विभिन्न योजनाओं के ऐसे पात्र हितग्राही, जिन्हें हाल ही में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत योजना का लाभ प्राप्त हुआ है, उन्हें हितलाभ वितरण की कार्यवाही तथा यात्रा के दौरान विकास गतिविधियों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे।
4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
रघुराजनगर अनुभाग के प्राकृतिक आपदा से पीड़ित एक परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। राजस्व विभाग के आरबीसी 6-4 के प्रावधान के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रघुराजनगर द्वारा तहसील कोठी के रनेही निवासी गोरेलाल त्रिपाठी को पिता की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने केंद्रीय मंत्रियों से की सौजन्य भेंट

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने शुक्रवार को दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीय से भेंट की। उन्होने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से विभागीय चर्चा करते हुए प्रदेश एवं सतना जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओ और सेवाओं से अवगत कराया। राज्यमंत्री श्री पटेल ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी से भी सौजन्य भेंट करते हुये उन्हें जिले के पर्यटन संभावनाओं से अवगत कराया। साथ ही विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन में मारकंडेय आश्रम में झूला पुल, गिद्ध कूट स्थल देवराजनगर को पर्यटक स्थल बनाने आदि पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर बनाने हेतु पत्र सौंपते हुए विस्तृत चर्चा की।
