Saturday , May 4 2024
Breaking News

Satna: युवा समागम हेतु रवाना हुए सामुदायिक नेतृत्वकर्ता, कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाते हुए दी शुभकामनाएं

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ म.प्र. जन अभियान परिषद (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) द्वारा 4 फरवरी 2023 को दोपहर 1 बजे जम्बूरी मैदान भोपाल में मुख्यमंत्री जी एवं म.प्र.जन अभियान परिषद के अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम के शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के प्रदेश में अध्ययनरत बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के 22 हजार छात्रों का दल राज्य स्तरीय युवा समागम भाग लेगा।
राज्य स्तरीय सम्मेलन में जिला सतना के सभी विकासखण्डों में अध्ययनरत 600 मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम अंतर्गत संचालित बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू के छात्रों को कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा टीम लीडर जिला समन्वयक डॉ राजेश तिवारी के नेतृत्व में उपस्थित नेतृत्व कर्ताओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सभी छात्रों को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाएं देते हुए कहा सभी छात्र स्नातक एवं परास्नातक उपाधि के साथ फील्डवर्क की शिक्षा ले रहे हैं। जो आने वाले समय में सामाजिक कार्य की बारीकियों के साथ सामुदायिक लामबंदी में निपुणता हासिल कर शासन के साथ कदम से कदम मिलाकर समाज का संवर्धन कर सकेंगें।
जिला समन्वयक डॉ राजेश तिवारी ने बताया कि सामुदायिक नेतृत्वकर्ता युवा समागम में प्रदेश के 22000 से अधिक सामुदायिक नेतृत्वकर्ताओं को मुख्यमंत्री जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। सतना जिले के अंतर्गत सभी विकासखंड सोहावल, रामपुर बघेलान, मैहर, अमरपाटन, रामनगर, नागौद, उचेहरा एवं मझगवां के सामुदायिक नेतृत्वकर्ता इस राज्य स्तरीय आयोजन में जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे है। आने वाले भविष्य में स्वयं के जीवन को आत्मनिर्भर बनाते हुए अपने-अपने ग्रामों को शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रसार में सहयोग करते हुए सभी अपने ग्रामों में विकास को आगे बढाने में सहयोगी बन सकेंगे।
म.प्र. को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य में युवाओं की भूमिका पर मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिये जिला प्रशासन के सहयोग से 12 बसों सहित जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. राजेश तिवारी, विकासखण्ड समन्वयक ममता सिंह, जगनसिंह मसराम, विश्वनाथ रैदास, अरूण प्रताप सिंह, अनूप कुमार पाठक सहित सेक्टर प्रभारी गंगा कुशवाहा, सरदार चौधरी, राजनारायण सेन, अर्चना त्रिपाठी, विनीता मुकेल, रूचि सिंह, जितेन्द्र साकेत, हुनमान सिसोदिया, संजू मिश्रा, ओमप्रकाश त्रिपाठी, रामफल पटेल, विश्वनाथ पटेल, पुनीत मैनी, रोहित द्विवेदी, हीरालाल, रावेन्द्र सेना, प्रीति रजक सहित समस्त छात्र-छात्राओं ने भोपाल के लिए प्रस्थान किया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *