Saturday , May 4 2024
Breaking News

Satna: विकास रथ यात्रा में सभी अधिकारी अपनी सहभागिता निभायें- कलेक्टर

सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथ यात्रा 5 से 25 फरवरी तक आयोजित होगी

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास यात्रा आयोजन संबंधी बैठक में उपस्थित समस्त विभाग प्रमुख अधिकारियों से कहा कि 5 फरवरी से 25 फरवरी तक जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाली विकास रथ यात्रा में अपनी सहभागिता निभायें। उन्होने अधिकारियों से कहा कि विकास रथ यात्रा के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीकृत एवं पूर्ण निर्माण कार्यों, योजनाओं का भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण कराना सुनिश्चित करें। विकास यात्रा के दौरान नुक्कड़ नाटक, भजन मंडली, चलचित्र प्रदर्शन, टीवी, एलईडी के माध्यम से विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों का प्रदर्शन करायें। साथ ही अच्छे काम की जानकरी भी रथ यात्रा में प्रदर्शित करायें और सफलता की कहानियां जारी करायें। विकास रथ यात्रा प्रतिदिन 5-6 गांवों का भ्रमण करेगी। यह रथ यात्रा प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक गांवों का भ्रमण करेगी। विकास यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत, वितरण, जाति प्रमाण पत्र बनाने, फौती नामांतरण वितरण, समग्र चाइल्ड आईडी बनाने की व्यवस्था करने, स्व-सहायता समूहों को फंड, सीसीए वितरण एवं नये समूहों का गठन, रोजगार मेला आयोजित करायें। विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों के पोस्टर, पंपलेट वितरण करायें। विकास रथ यात्रा के दौरान राशन दुकानें खुलें, राशन एवं पात्रता पर्ची का वितरण कराया जाये। विकलांगों को सहायक उपकरण वितरण, पेंशन स्वीकृति भी की जाये। विकास रथ यात्रा वाले गांवों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया होगा तथा शिविर में चिकित्सक भी उपस्थित रहेंगे।
कलेक्टर ने कहा कि 5 फरवरी को संत रविदास जयंती पर्व का आयोजन करने के बाद विकास रथ यात्रा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के लिये एक-एक रथ यात्रा रवाना की जायेगी। जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थापित संत रविदास जी के मंदिरों की साफ-सफाई कर जयंती पर्व का भी आयोजित करें। विकास रथ यात्रा शहरी क्षेत्रों में दो दिन निकाली जायेगी। इस अवधि में बड़े गांवों में ग्रामसभा, नुक्कड़ नाटक, भजन मंडली के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। विकास रथ यात्रा में पंचायत एवं जनपद स्तर के जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाये। विकास रथ यात्रा आयोजित होने की गांव के सभी व्यक्तियों को पूर्व सूचना दी जाये तथा गांव में शासन की विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों के लाभार्थियों की जानकारी प्रदर्शित की जाये। विकास रथ यात्रा की सतत मॉनीटरिंग की जायेगी।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने जानकारी दी कि जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में विकास रथ यात्रा/जल कलश यात्रा के लिये रुटचार्ट तैयार कर लिया गया है। संबंधित विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। विकास रथ यात्रा के लिये नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, एजेंसी एवं सहयोगी विभागों को जिम्मेदारियां दी जा चुकी हैं। विकास यात्रा के लिये सभी विभागीय अधिकारी, नोडल अधिकारी रहेंगे। उन्होने कहा कि विधानसभा क्षेत्रवार विभाग प्रमुख अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायें। विकास यात्रा की फोटो-वीडियोग्राफी भी की जायेगी। बैठक में अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, अनुविभागीय अधिकारी एवं संबंधित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *