Sunday , May 5 2024
Breaking News

Satna: जेल से रिहा होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ें बंदी- अनुराग वर्मा

केंद्रीय जेल में स्व-रोजगार प्रशिक्षण के समापन में शामिल हुये कलेक्टर

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने शनिवार को केन्द्रीय जेल सतना में आयोजित स्व-रोजगार प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि जेल में रहते हुये शासन द्वारा कराये जा रहे कौशल विकास और रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों से प्रशिक्षित होकर स्वयं को हुनरमंद बनायें। कलेक्टर श्री वर्मा ने बंदियों से कहा कि जेल से रिहा होने के उपरांत यहां से सीखे हुये कामों से स्व-रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बने और समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर एक सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री वर्मा ने इंडियन बैंक ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान से 10 दिवस का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला बंदियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। साथ ही बंदियों को चश्में का वितरण भी किया। कार्यक्रम में डायरेक्टर सद्गुरु सेवा संघ डॉ वीके जैन, जेल अधीक्षक लीना कोष्टा, आरसेटी निदेशक सर्वजीत पालित, सुखेंद्र प्रसाद, सहायक प्रबंधक अनिरुद्ध सिंह, मास्टर ट्रेनर फहमिदा बेगम, जेल उप अधीक्षक श्रीकांत त्रिपाठी, सोनबीर सिंह उपस्थित रहे।
कल्याण अधिकारी जेल अनिरुद्ध तिवारी ने बताया कि इंडियन बैंक ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) द्वारा 11 जनवरी से 21 जनवरी तक महिला बंदियों के लिये पेपर कवर, एनवलप, बैग, फाइल मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय जेल सतना में किया गया तथा सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड चित्रकूट द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कर 411 बंदियों का नेत्र परीक्षण भी किया गया।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की दूसरी किश्त का करेंगे वितरण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 22 जनवरी को किसान कल्याण योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 की द्वितीय किश्त का वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान किसान कल्याण योजना में रीवा संभाग के 6 लाख 78 हजार 408 हितग्राहियों के खातों में 135 करोड़ 68 लाख रूपये सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। इसमें सिंगरौली जिले के एक लाख 28 हजार 542, सीधी जिले के 1 लाख 15 हजार 391, सतना जिले के 2 लाख 18 हजार 961 और रीवा जिले के 2 लाख 15 हजार 514 किसान हितग्राही लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान का संबोधन दोपहर 1ः50 बजे से सिंगरौली जिले से प्रसारित होगा।
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिला, विकासखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जनभागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, उप संचालक किसान कल्याण, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये हैं।

सतना से मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना की ट्रेन 24 जनवरी को होगी रवाना

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 00191) 24 जनवरी 2023 को अपरान्ह 4ः10 बजे सतना रेल्वे स्टेशन से तीर्थ स्थल ‘द्वारका’ के लिये रवाना होगी और 26 जनवरी की सुबह 4 बजे द्वारका स्टेशन पहुंचेगी। 26 और 27 जनवरी को श्रद्धालु द्वारका का भ्रमण करेंगे। तीर्थ दर्शन योजना की ट्रेन (ट्रेन संख्या 00192) 27 जनवरी की रात्रि 9ः30 बजे द्वारका से रवाना होगी और 29 जनवरी की सुबह 5ः20 बजे सतना रेल्वे स्टेशन पहुंचेगी। गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में सतना जिले के 250 वरिष्ठ नागरिकों को ‘द्वारका’ की निःशुल्क यात्रा करवाई जा रही है।

मुख्यमंत्री सिंगरौली को देंगे मेडिकल कॉलेज भवन की सौगात

सिंगरौली जिला ताप विद्युत केन्द्रों और कोयला खनन परियोजनाओं के कारण प्रदेश का सर्वाधिक राजस्व देने वाला जिला है। सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज की मांग लंबे समय से की जा रही थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। घोषणा के मुताबिक मुख्यमंत्री श्री चौहान 22 जनवरी को सिंगरौली में शासकीय मेडिकल कॉलेज भवन का शिलान्यास करेंगे।
मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण ग्राम नौगढ़ में किया जा रहा है। इसके लिए 25 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। भवन परिसर निर्माण के लिए 248 करोड़ 27 लाख रूपए मंजूर किए गए हैं। निर्माण मेसर्स डीवी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, जो 19 दिसम्बर 2024 तक पूरा होगा। मेडिकल कॉलेज बन जाने से यहाँ उपचार की व्यवस्थाएँ बेहतर होंगी। सिंगरौली ही नहीं पूरे विन्ध्य क्षेत्र के विद्यार्थियों के डॉक्टर बनने का सपना भी पूरा होगा। जनजातीय बहुल अंचल के विद्यार्थी अपने घर के समीप रह कर मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे। मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों तथा अनुभवी प्राध्यापकों की नियुक्ति होगी। उनके मेडिकल ज्ञान और दक्षता का लाभ पूरे विन्ध्य क्षेत्र के विद्यार्थियों को मिलेगा।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 80 गौवंश से भरा कंटेनर पुलिस ने पकड़ा, ड्राइवर-क्लीनर भागे

एनएच-30 पर बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई मैहर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *