Tuesday , April 30 2024
Breaking News

Satna: प्रधानमंत्री आवास का निर्माण शीघ्र करें पूर्ण, आवास निर्माण का आवंटन शीघ्र जारी करें- सुचारी


कमिश्नर ने गूगल मीट से की समीक्षा


रीवा/सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कमिश्नर अनिल सुचारी ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत चल रहे आवास निर्माण के प्रगति की गूगल मीट से समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि आवासों का निर्माण तत्काल पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि छत स्तर तक निर्मित आवासों का निर्माण 25 जनवरी के पूर्व पूर्ण करायें। कमिश्नर ने संभाग के 30 नगरीय निकायों में चल रहे आवासों के निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे नगरीय निकाय जिन्होंने आवासों का आवंटन जारी नहीं किया है वे तत्काल 21 जनवरी तक शत-प्रतिशत आवंटन जारी करें ताकि हितग्राही आवासों का निर्माण पूर्ण करें।
कमिश्नर ने कहा कि संभाग स्थित 30 नगरीय निकायों में 51095 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास स्वीकृत किया गया है। इसमें से 49193 हितग्राहियों को प्रथम किस्त जारी की गयी है। जबकि 40975 हितग्राहियों को द्वितीय किस्त जारी की जा चुकी है। उन्होंने निर्देश दिये कि छत स्तर तक निर्मित हो चुके 33144 आवासों का निर्माण 25 जनवरी तक पूर्ण करें। इसी प्रकार जिन आवासों का निर्माण पूर्णता की ओर है उसे तत्काल पूर्ण करें। उन्होंने आवास निर्माण का लक्ष्य निर्धारित कर कहा कि नगर पंचायत बैकुण्ठपुर में 48, चाकघाट में 37, डभौरा में 86, गोविंदगढ़ में 49, गुढ़ में 85, हनुमना में 11, मनगवां में 54, मऊगंज में 168, नईगढ़ी में 55, नगर पालिक निगम रीवा में 308, सेमरिया में 166, सिरमौर में 44, त्योंथर में 130, अमरपाटन में 23, बिरसिंहपुर में 101, चित्रकूट में 91, जैतवारा में 10, कोटर में 13, कोठी में 28, मैहर में 372, नागौद में 33, न्यू रामनगर में 130, रामपुर बघेलान में 88, नगर पालिक निगम सतना में 141, उचेहरा में 112, चोरहट में 117, मझौली में 41, रामपुर नैकिन में 163, सीधी में 150, नगर पालिक निगम सिंगरौली में 445 आवासों का निर्माण शीघ्र पूर्ण करें। कमिश्नर ने कहा कि शहरी आवास योजना के अन्तर्गत उपलब्ध आवंटन हितग्राहियों को तत्काल जारी करें। उन्होंने कहा कि नगर पालिक निगम मनगवां 11.75 हनुमना एक लाख, गुढ़ 3.26 लाख, सिरमौर 6.75 लाख, जैतवारा 29 लाख, कोठी 4.50 लाख, रामपुर बघेलान 8.44 लाख, मझौली 10.36 लाख रूपये का आवंटन तत्काल जारी करें।

कमिश्नर ने नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत अनाधिकृत कालोनियों की समीक्षा के दौरान कहा कि जिन कालोनियों में नागरिक अधोसंरचना एवं पार्किंग, नाली निर्माण तथा अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण की गयी हैं उन्हें अधिकृत कालोनी घोषित करने की कार्यवाही करें तथा उन अनाधिकृत कालोनियों को हटाने के संबंध में कार्यवाही करें। कमिश्नर ने कहा कि नगर पालिक निगम रीवा में 48, नगर पालिक सतना में 211 तथा नगर पालिक निगम सिंगरौली में 22 कुल 281 अनाधिकृत कालोनियां स्थित हैं। इनमें से नियमानुसार कालोनियों को अधिकृत कालोनी घोषित करने की कार्यवाही करें तथा जो नियमानुसार नहीं है उन्हें हटाने की कार्यवाही करें।

मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में चलेंगी 20 ट्रेन

दो माह में 20 हजार तीर्थ यात्री विभिन्न धार्मिक स्थलों का करेंगे दर्शन

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में मार्च 2023 तक 20 हजार श्रद्धालु तीर्थ-यात्रा कर दर्शन कर सकेंगे। अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि 21 जनवरी से 29 मार्च के बीच 20 ट्रेन से मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के पात्र श्रद्धालु विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा करेंगे।
योजना में पहली ट्रेन डॉ. अम्बेडकर नगर महू से 21 जनवरी को रामेश्वरम धाम के लिये रवाना होगी। इसमें इंदौर जिले के 398, बड़वानी के 250 और शाजापुर के 325 श्रद्धालु यात्रा करेंगे। यह ट्रेन 26 जनवरी को लौटेगी। दूसरी ट्रेन रीवा से द्वारका के लिये 24 जनवरी को रवाना होकर 29 जनवरी वापस आएगी। इसमें रीवा के 273, पन्ना के 200 और सतना एवं नरसिंहपुर के 250-250 श्रद्धालु यात्रा करेंगे। तीसरी ट्रेन बुरहानपुर से रामेश्वरम के लिये 27 जनवरी को रवाना होकर 1 फरवरी को लौटेगी। इसमें बुरहानपुर के 348, हरदा के 300 और बैतूल के 325 श्रद्धालु यात्रा करेंगे। चौथी ट्रेन अनुपपुर से कामाख्या जी के लिये 30 जनवरी को रवाना होगी और 4 फरवरी को वापस आएगी। इसमें उमरिया से 300, अनुपपुर से 323 और शहडोल के 350 श्रद्धालु यात्रा करेंगे। पाँचवी ट्रेन छतरपुर से शिर्डी के लिये 2 फरवरी को रवाना होगी और 5 फरवरी को लौटेगी। इसमें विदिशा के 300, टीकमगढ़ के 325 और छतरपुर के 348 श्रद्धालु दर्शन के लिये जाएंगे। इसी प्रकार प्रदेश के अन्य जिलों के चयनित श्रद्धालुओं को योजना के तहत यात्रा करवाई जायेगी।

‘’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ थीम पर मनाया जाएगा 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में निर्देश भी जारी किए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने बताया कि इस बार ‘’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ थीम पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा “मैं भारत हूँ“ गीत का भी शुभारंभ किया जाएगा।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर भोपाल में होगा। साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में भी कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को शपथ दिलाई जाएगी। नए पंजीकृत मतदाताओं को इपिक कार्ड सौंप कर सम्मानित किया जाएगा। मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाएँ, मतदान केंद्र पर मिलने वाली न्यूनतम सुविधाओं सहित मतदाताओं को डाक मतपत्र, ईवीएम वीवीपेट, वोटर हेल्पलाइन एप और नैतिक मतदान संबंधी जानकारी दी जाएगी।

About rishi pandit

Check Also

Umaria: बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कल से ग्रीष्मकालीन गिद्धों की गणना, तीन दिन चलेगी

उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधव टाइगर रिजर्व में कल से गिद्धों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *