Monday , December 23 2024
Breaking News

Satna: वैश्य महासम्मेलन सेवा परोपकार में सबसे आगे- सांसद गणेश सिंह

नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ समारोह समारोह संपन्न


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई जिला सतना के नव नियुक्त पदाधिकारियों के शपथ समारोह के मुख्य अतिथि सतना सांसद गणेश सिंह सर्वप्रथम भगवान गणेश जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पचायत मंचासीन अतिथियों सांसद गणेश सिंह, प्रदेशउपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष विन्ध्य चेम्बर आॅफ कामर्स कमलेश पटेल, प्रदेश महामंत्री एवं रीवा संभाग प्रभारी हरिओम गुप्ता, मंत्री अशोक गुप्ता, संभाागीय प्रभारी युवा इकाई सुमित गुप्ता,युवा समाज सेवी जयदेव ताम्रकार जिला प्रभारी लखन लाल केशरवानी भाजयुमो जिलाध्यक्ष सौभाग्य केशरी , एकेएस विश्वविद्याालय के कुलपति डा.हर्षवर्धन श्रीवास्तव जी का युवा पदाधिकारियों ने माल्र्यपण कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने की। तत्पचायत सतना सांसद गणेश सिंह द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सांसद गणेश सिंह ने कहा कि वैश्य महासमेलन प्रदेश महामंत्री हरिओम गुप्ता के नेतृत्व में समाज सेवा के कार्यो में बढ-चढ कर हिस्सा लेकर गरीब जनो की सेवा का कार्य कर रहा है। वैश्य महासम्मेलन कोरोना महामारी के समय आगे आकर पीड़ित मानवता की सेवा की है मैंने खुद अपनी आंखों से देखा है मैं आपके समाज के साथ हमेशा खड़ा मिलूंगा। प्रदेश महामंत्री हरिओम गुप्ता ने वैश्य महासम्मेलन संगठन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह संगठन मध्य प्रदेश के 52 जिलों 428 तहसीलों एवं 20000 से ऊपर ग्राम पंचायतों में सक्रिय है मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है।
शपथ ग्रहण समारोह में वैश्य समाज के नव निर्वाचित पार्षदों वार्ड 41 पार्षद पीके जैन, वार्ड 15 की पार्षदा श्रीमति ममता मुरारी सोनी वार्ड 44 की पार्षदा श्री मति अर्चना अनिल गुप्ता वार्ड 14 के पार्षद तिलकराज सोनी एंव वैश्य समाज के 26 घटको के अध्यक्षों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत नव नियुक्त अध्यक्ष नीरज गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय गुप्ता श्याम लाल गुप्ता ने एवं आभार महामंत्री पंकज गुप्ता ने किया।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *