Friday , November 1 2024
Breaking News

Satna: बकरी पालन इकाई बनी गौहारी के अरुण कोल की कमाई का जरिया

“खुशियों की दास्तां”


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पशुपालन विभाग द्वारा चलाई जा रही बकरी पालन इकाई योजना बकरी पालकों की आमदनी को बढ़ाने के साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार लाने में सिद्ध हो रही है। रामपुर बघेलान जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम गौहारी निवासी अरुण कोल इस योजना का लाभ लेकर अच्छा मुनाफा कमा रहे है। बकरी पालकों के जीवन में आर्थिक समृद्धि लेकर आई इस योजना के लिए अरुण ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।
अरुण कोल पूर्व से ही बकरी पालन का कार्य कर रहे थे। इनके पास 5-6 अवर्णित नस्ल की बकरियां तथा 2 वत्स थे। पूंजी नही होने के कारण ये व्यवसाय को बढ़ा नही पा रहे थे। अरुण ने पशुपालन विभाग से सम्पर्क कर बकरी पालन योजना की जानकारी ली। बकरी इकाई की स्थापना के लिए विभाग के माध्यम से बैंक से सम्पर्क किया। बैंक से अनुदान प्राप्त होने पर इन्होंने इकाई स्थापित की। इकाई की लागत 77 हजार 4 सौ 56 रूपये है। जिसमें अनुदान 46 हजार 4 सौ 74 रूपये और हितग्राही का अंशदान 7 हजार 7 सौ 46 रूपये शामिल है।
योजना का लाभ लेकर अरुण कोल ने 10 बकरी और 1 जमुना पारी बकरा क्रय किया। अरुण कोल का कहना है कि मुझे इस योजना से अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है। यह योजना बहुत अच्छी है। अन्य बकरी पालक भी इस योजना का लाभ लेकर अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं।

शासन के रोजगार कार्यक्रम के जरिये शिखा कुशवाहा को मिली नौकरी

प्रदेश सरकार की रोजगारोन्मुखी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ लेकर युवा अपनी रुचि के अनुसार नौकरी तथा स्वयं के व्यवसाय के क्षेत्र में काम करके अपने सुनहरे भविष्य का सपना पूरा कर रहे। अमरपाटन विकासखंड के ग्राम नौगवां की शिखा कुशवाहा मध्यप्रदेश के बुधनी की ट्राईडेंट कंपनी में नौकरी पाकर बहुत खुश और उत्साहित है। शिखा ने हर बेरोजगार को रोजगार से जोड़ने के लिए संकल्पित प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दिया है।
पढ़ाई पूरी करने के बाद शिखा कुशवाहा नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहीं थी। तमाम प्रयासों के बावजूद सफलता नही मिली। ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी मिलने पर शिखा आजीविका मिशन से जुड़ी। डीडीयूजीकेवाय ट्रेनिंग सेंटर सूर्या वायर्स सतना में बीपीओ का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शिखा ने वर्ष 2020 में बुधनी में ट्राइडेंट कंपनी ज्वाइन किया। शिखा को कंपनी से 15 हजार रुपए मासिक वेतन मिल रही है।
शिखा का कहना है की आजीविका मिशन से जुड़ने पर मुझे नौकरी मिल जाने से मैं और मेरा परिवार बहुत खुश है। अब मैं अपने माता-पिता का आर्थिक सहयोग भी कर पा रही हूं। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा आजीविका मिशन को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं।

पक्के मकान ने नथुनी पासवान के परिवार का समाज में बढ़ाया मान


सतना शहर के वार्ड क्रमांक-15 निवासी नथुनी पासवान अपने परिवार के साथ एक छोटे से कच्चे मकान में जिन्दगी बसर कर रही थी। परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह एक पक्का आवास बना सके। कच्चा घर होने के कारण बरसात के दिनों में परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। नथुनी के परिवार का भी सपना था कि उनके पास खुद का एक पक्का मकान हो। उनके परिवार के इस सपने को पूरा किया प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) ने।
पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत नगर निगम सतना से श्रीमती नथुनी पासवान के परिवार का आवास स्वीकृत हुआ। पक्के आवास के निर्माण के लिए उनके खाते में चार किश्तों में राशि मिली। प्राप्त राशि से कच्चे घर की जगह पक्के मकान का निर्माण कार्य पूर्ण किया। अब वे अपने परिवार के साथ पक्के मकान में खुशी-खुशी रह रही है और बहुत खुश है कि वह भी अब पक्के मकान की मालकिन है।
श्रीमती नथुनी पासवान ने बताया कि पक्का मकान बन जाने से अब रिश्तेदार और समाज के लोग भी उनका मान-सम्मान करने लगे है। वह अपने बच्चों को स्कूल भी भेज रही है। श्रीमती नथुनी के परिवार का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना से उनके सपने पूरे हो गए हैं। नथुनी पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: राज्यमंत्री की उपस्थिति में किसानों की संगोष्ठी

विकासखण्ड सोहावल में किसानों को दी गई सीधे बोनी की सलाह सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *