सिंगरौली, भास्कर हिंदी न्यूज़/ एनटीपीसी विंध्याचल के परिसर में तकरीबन पांच साल के बालक को आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने हमला बोलकर नोच डाला । यह वारदात उस समय की है जब पार्क के समीप बच्चा खेल रहा था। तीन दिनों के दौरान यह दूसरी घटना है। बता दें कि एनटीपीसी परियोजना विंध्याचल एनएच -2 के पार्क में पिंटू अपने साथियों के साथ खेल रहा था कि अचानक आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने पिंटू पर हमला बोलते हुए कई जगह शरीर के अंगों को नोच डाला है।
आसपास के लोग जब तक पिंटू को बचा पाते तब तक कुत्तों के काटने से पिंटू गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में पिंटू को एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा कि तीन दिन के भीतर कुत्तों ने दूसरी बार घटना को अंजाम दिया है । विंध्याचल इंटक के पदाधिकारियों ने कलेक्टर एवं निगमायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।