Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna: राज्यमंत्री श्री पटेल ने अमरपाटन क्षेत्र को दी करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन अंतर्गत करोड़ों रूपये लागत के अनेक विकास कार्यों की राज्य शासन से स्वीकृति दिलाकर क्षेत्रवासियों को नए वर्ष की सौगात दी है।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने बताया कि अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई की सुविधाओं के विस्तार के लिए राज्य शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा 6 करोड़ 13 लाख रुपए लागत की तीन बहुप्रतीक्षित सिंचाई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। जिनमें पथरा, असरा एण्ड मुहास टैंक के लिए 2 करोड़ 78 लाख 66 हजार, देवरा मोलहाई रेजी टैंक के लिए एक करोड़ 22 लाख 28 हजार और कोटा एंड मुकुंदपुर टैंक के लिए 2 करोड़ 12 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इन सिंचाई परियोजनाओं की निविदा आमंत्रित कर निर्माण एजेंसी तय हो चुकी है। शीघ्र ही इन परियोजनाओं का कार्य शुरू किया जाएगा।
इसी प्रकार लोक निर्माण एमपीआरडीसी विभाग से इटमा-अमरपाटन मार्ग के लिए 5 करोड़ 11 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। जिसमें 18.88 किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा।
राजस्व विभाग के अंतर्गत रामनगर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के कार्यालय भवन निर्माण के लिए एक करोड़ 31 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। राजस्व भवन की प्रति इकाई लागत में लैंड डेवलपमेंट, आंतरिक एवं बाह्य विद्युतीकरण, कार्यालय फर्नीशिंग एवं इंटीरियर फर्नीचर, पटवारी और राजस्व निरीक्षकों के कक्ष, रिकॉर्ड रूम के लिए काम्पेक्टर, बाउंड्रीवाल, वाटर सप्लाई, इंटरनेट लैन के कार्य शामिल होंगे। इसके साथ ही रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 30 बिस्तरीय अस्पताल का उन्नयन कर 50 स्तरीय सर्व-सुविधायुक्त सिविल हॉस्पिटल की सौगात मिली है।

पंचायत राज्यमंत्री श्री पटेल आज अमरपाटन आयेंगे

प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 14 जनवरी को रेवाचंल एक्सप्रेस से प्रातः 5ः38 बजे मैहर आयेंगे और अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्यमंत्री श्री पटेल प्रातः 10ः30 बजे अमरपाटन से देवलोंद (बाणसागर) जिला शहडोल के लिये प्रस्थान करेंगे। शहडोल के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के उपरांत अपरान्ह 3 बजे मार्कण्डेय आश्रम आयेंगे। राज्यमंत्री रात्रि 8ः50 बजे अमरपाटन से मैहर के लिये प्रस्थान करेंगे और रात्रि 9ः20 बजे मैहर से रेवांचल एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के रवाना होंगे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *