सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पीटीआरआई) ने बताया है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा दो पहिया वाहन चालकों के लिये निर्देश जारी करते हुए आईएस मार्क के हैलमेट ही उपयोग करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन धारकों के लिये हैलमेट (गुणवत्ता नियंत्रण) आदेश 2020 लागू किया गया है। यह आदेश एक जून 2021 से प्रवृत्त होगा।
दो पहिया वाहन चालकों को भारतीय मानक ब्यूरो प्रमाणन और प्रवर्तन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मानक अनुसार ही हैलमेट का उपयोग करना अनिवार्य होगा। उन्होने बताया कि हैलमेट गुणवत्ता नियंत्रक आदेश 26 नवम्बर, 2020 कच् राजपत्र के माध्यम से जारी कर दिया गया है।